OmExpress News / New Delhi / हम अध्यक्ष जीतन राम मांझी बदलते राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में आगामी 20 अगस्त को कोई महत्वपूर्ण फैसला ले सकते हैं। उन्होंने 20 अगस्त को पार्टी की कोर कमेटी की बैठक बुलायी है। (Jitan Ram Manjhi will Join JDU)
पार्टी सूत्रों के मुताबिक इसी दिन वे जदयू से गठबंधन के संबंध में कोई अंतिम फैसला ले सकते हैं। हालांकि गठबंधन की बात तय मानी जा रही है पर वे गठबंधन के स्वरूप और मिलने वाली सीटों की बाबत वे यहां भी विचार-विमर्श करेंगे। पार्टी ने वैसे उन्हें इस संबंध में कोई भी निर्णय लेने को अधिकृत कर दिया है। माना जा रहा है कि श्याम रजक के राजद में जाने की खबर से उनपर भी जदयू में शामिल होने का दबाव बढ़ गया है।
कोई भी शीर्ष नेता विलय के पक्ष में नहीं
दूसरी ओर हम के वरिष्ठ नेता जदयू में विलय नहीं करने का आग्रह कर रहे हैं। वे सम्मानजनक गठबंधन करने के पक्ष में हैं। कोई भी शीर्ष नेता विलय के पक्ष में नहीं है। मांझी और जदयू शीर्ष नेताओं के बीच कुछ बातचीत हुई है, जिसके कारण उन्होंने सभी वरिष्ठ पार्टी जनों से विचार विमर्श के लिए 20 अगस्त को बैठक बुलायी है।
कांग्रेस व महागठबंधन दमखम से चुनाव लड़ेगा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा का कहना है कि कांग्रेस चुनावी की विरोधी नहीं है। हमने तो मौजूदा हालात में जनता की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। संगठन स्तर पर हमारी पूरी तैयारी है। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा होने तक सहयोगी दलों संग सीट बंटवारा भी हो जाएगा। कांग्रेस और महागठबंधन पूरे दमखम से चुनाव लड़ेगा।
कोरोना और बाढ़ का हवाला देकर चुनाव टालने की मांग करते रहे हैं कांग्रेस सहित महागठबंधन
गौरतलब है कि कांग्रेस सहित महागठबंधन में शामिल दल कोरोना और बाढ़ का हवाला देकर चुनाव टालने की मांग करते रहे हैं। मगर अंदर ही अंदर चुनावी तैयारियां भी चल रही हैं। जहां तक कांग्रेस का सवाल है तो फिलहाल सांगठनिक स्तर पर पार्टी चुनावी तैयारी में लगी है। सीट बंटवारे को लेकर कोई फैसला न होने के कारण पार्टी में अभी ऊहापोह की स्थिति है। मगर सभी वरिष्ठ नेताओं को जिलों में भेजकर मजबूत सीटों और प्रत्याशियों का आंकलन भी कराया जा रहा है। चूंकि अभी न चुनावी तिथियों का ऐलान हुआ है और न ही सीटों को लेकर ही तस्वीर साफ हुई है सो पार्टी ने संगठन स्तर पर चुनावी गतिविधियां तेज कर दी हैं।