

– कांग्रेस के एक ही परिवार की चाटुकारिता का सर्वोत्तम उदाहरण
– भारी भरकम बजट के साथ शुरूकी गयी इंदिरा रसोई योजना
बीकानेर। भाजपा ने राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी अन्नपूर्णा योजना का केवलमात्र नाम बदलकर इंदिरा रसोई के नाम से शुरुआत करने पर शहर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे कांग्रेस द्वारा केवल एक ही परिवार कीचाटुकारिता का सर्वोत्तम उदाहरण बताया है। भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेशप्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, भानु व्यास,जिला मंत्री अरुण जैन, मनीष आचार्य इत्यादि पदाधिकारियों ने कहा की राज्य की कांग्रेस सरकार के पास विकास के नाम पर कोई नवाचार भरीयोजना नहीं है और कांग्रेस सरकार भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार द्वारा चलायी गई सफल योजनाओं के केवल नाम बदलने का कार्य कर रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा की राज्य कीपूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा भोजन की देवी अन्नपूर्णा के नाम से चल रही गरीब हितैषी अन्नपूर्णा योजना का नाम बदल कर इंदिरा रसोई योजना करनेके पश्चात भी अन्नपूर्णा योजना अनेक मायनों में इससे बेहतर थी। उन्होंने कहा कि अन्नपूर्णा योजना में राज्य के 191 निकायों में लगभग 500 मोबाइल वैन शहर में घूमते हुए भूखे और जरुरतमन्द व्यक्ति के पास जाकर सस्ती दरों पर पौष्टिक नाश्ता और भोजन उपलध करवाती थी जबकि इस योजना में जरुरतमन्द व्यक्ति को भोजन हेतु सरकार द्वारा निश्चित केन्द्रों पर स्वयं जाना पड़ेगा जिससे योजना की स्वीकार्यता और व्यापकता में कमी आएगी। जिलाध्यक्ष सिंह ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की सफल अन्नपूर्णा योजना का सालाना कुल खर्च काफी कम था जबकि इस योजना का सालाना बजट 100 करोड़ रुपये रखा गया है। बजट में भारी भरकम वृद्धि के पश्चात भी जरुरतमन्द को उसके स्थान पर भोजन की उपलधता नहीं मिल पाएगी। इंदिरा रसोई के बजट में इतनी भारी वृद्धि से भ्रष्टाचार कोबढ़ावा मिलने की आशंका भी है।


– कांग्रेस के पास नही है कोई विजन : सुराणा
इसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी शहर जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने आज भाजपा द्वारा चलाई जा रही अन्नपूर्णा रसोई योजना का नाम बदलकर इंदिरारसोई करने पर कहा आज 18 महीने बाद मुयमंत्री द्वारा भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई योजना को वापस नाम बदलकर लागू किया है यही योजना लॉक डाऊन के दौरान जारी रहती तो गरीब, मजदूरों को राशन के लिए दर-दर भटकना नही पड़ता। आज जो विधायक मंत्री उद्घाटन समोराह में एक दिन भोजन कर रहे है उन्हें निरन्तर यहां खाना खाते रहना चाहिएजिससे गुणवत्ता में किसी प्रकार का भ्रष्टाचार ना हो।
