बीकानेर । अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा बीकानेर में संगठन को मजबूत किया जाएगा तथा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समाज को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास किया जाएगा। महासम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष आत्मा राम गुप्ता ने शनिवार को होटल राजमहल में आयोजित बैठक में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि महासम्मेलन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समाज को संगठित करने के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। समाज की राजनैतिक क्षेत्र में प्रभावी भागीदारी हो तथा युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के साथ-साथ प्रशासनिक सेवाओं में जाने के अवसर मिलें, इसके लिए महासम्मेलन प्रयासरत है। इसी उद्देश्य से देश के विभिन्न क्षेत्रों में बैठकें आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में महासम्मेलन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा की प्रारम्भिक परीक्षा पास करने वाले युवाओं को एक-एक लाख रूपये की सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि बीकानेर में भी वैश्य समाज के विभिन्न घटकों को जोड़ते हुए, उन्हें संगठित किया जाए।
इस अवसर पर आईवीएफ के प्रदेश उपाध्यक्ष पीयूष माहेश्वरी, बीकानेर उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, सुभाष मित्तल, समाजसेवी श्रीराम अग्रवाल, राजेन्द्र दफ्तरी, भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा, प्रेम खण्डेलवाल, मोहन राठी, शिवकुमार अग्रवाल, डॉ. नरेश गोयल, महेश खण्डेलवाल, गिरीश बाफना, लोकेश करनाणी, विजय कपूर, महेश मुंधड़ा, सुरेश गुप्ता, सौरव बागड़ी, संदीप सुराणा आदि ने भी विचार रखे। महासम्मेलन के कार्यसमिति सदस्य विजय प्रकाश बाफना ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा स्थानीय गतिविधियों के बारे में बताया।