बीकानेर । संत श्री पीपाजी महाराज की 694 वीं जयन्ति के उपलक्ष्य में श्री पीपा क्षत्रिय युवा संगठन, बीकानेर द्वारा 5वां रक्तदान शिविर शीतला गेट के बाहर पीपा क्षत्रिय भवन में आयोजित हुआ। शिविर में 108 युनिट रक्त का संग्रहन किया गया। कार्यक्रम का आगाज़ राम झरोखा कैलाश धाम के महंत श्री सरजुनाथ जी महाराज द्वारा पीपाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण ओर ज्योत प्रज्वलित कर हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर न्यास चैयरमैन महावीर रांका, रामकिशन आचार्य, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने सामाजिक स्तर पर रक्तदान कार्य की सराहना करते हुए रक्तदान के महत्व परअपने विचार व्यक्त किये । रांका ने रक्तदान के साथ ही शिक्षा व सरकारी क्षेत्रों में भी समाज की हिस्सेदारी बढाने पर जोर देने को कहा। हिन्दू जागरण मंच अध्यक्ष जेठानन्द व्यास तथा दुर्गाशंकर आचार्य ने रक्तदाओं का हौसला बढाया। संगठन के राजेश दैया के अनुसार कार्यक्रम में बीकानेर समाज के साथ ही नोखा, नापासर, देशनोक व कोलायत क्षेत्र से भी समाज के बन्धुओं ने बढ चढकर योगदान दिया। कार्यक्रम में संगठन के संरक्षक मण्डल रामराज महाराज, अखेचन्द सोलंकी, नवीन सोलंकी,रामसिंह सोलंकी दिनेश दैया , ओम दैया सहित संगठन के समस्त कार्यकर्ता मौजूद थे ।