बीकानेर । मुंबई के स्टूडियो एबीसीडी के बैनर तले भगवान श्री विश्वकर्मा पर 52 एपीसोड का टेलीविजन धारावाहिक बनने जा रहा है। इस धारावाहिक के लिए शीर्षक गीत सहित अन्य गीत बीकानेर के जाने-माने कवि, साहित्यकार गौरीशंकर ‘मधुकर’ ने लिखे हैं। इन्हें स्वरों से सजाया है बॉलीवुड की जानी-पहचानी पाश्र्व गायिका हेमलता ने। शीर्षक गीत को रिलीज करने के लिए खुद हेमलता बीकानेर आ रही हैं। वे यहां रविवार को शाम सात बजे रविन्द्र रंगमंच में आयोजित होने वाले भव्य समारोह में इस शीर्षक गीत को रिलीज करेंगी। इस समारोह में शहर के प्रबुद्धजन शामिल होंगे।
इस धारावाहिक के निर्देशक तथा स्टूडियो एबीसीडी के चेयरमैन सखा मित्र अश्वनी ने यह जानकारी शनिवार को सार्दुलगंज स्थित बी एंड बी इंस्टीट्यूट में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में दी। उन्होंने बताया कि भगवान श्री विश्वकर्मा सृजनशीलता एवं कर्मशीलता के प्रतीक है। उनका जीवन पुरुषार्थी बनने की प्रेरणा देता है। बीकानेर के वरिष्ठ एवं मशहूर साहित्यकार गौरीशंकर ‘मधुकर’ ने भगवान श्री विश्वकर्मा की महिमा पर गीत रचे है। इन गीतों को श्री विश्वकर्मा पर बनने वाले धारावाहिक में शामिल किया जाएगा। धारावाहिक के शीर्षक गीत ‘विश्व वंदय प्रभु विश्वकर्मा, वंदना शत-शत नम। दिगदिग्जा में दृष्टिगत है, आपका अनुपम सृजन…।’ बहुत ही सुरीला बना है। हमें विश्वास है कि मधुकरजी द्वारा रचित आमजन की जुबान पर चढ़ जाएंगे। शीर्षक गीत की रिकार्डिंग पिछले दिनों मुंबई स्थित स्टूडियो एबीसीडी में पूरी कर ली गई थी। सखा मित्र अश्वनी ने बताया धारावाहिक का प्रसारण संभवत: आगामी दीपावली के दौरान शुरू हो जाएगा। इसके लिए चैनल का चयन जल्द ही हो जाएगा। धारावाहिक को बनाने में ‘सरदारजी’ के नाम से मशहूर राशिद दमोही जैसे प्रबुद्ध लोग अपनी भागीदारी निभाएंगे। राशिद दमोही प्रसिद्ध टीवी सीरियल ‘रामायण’ में काम कर चुके हैं।
उन्होंने बताया कि वरिष्ठ लेखक एवं साहित्यकार गौरीशंकर मधुकर ने भगवान श्री विश्वकर्मा पर गीतों की रचना की है। इन गीतों को वे देश-विदेश में जन-जन तक पहुंचाना चाहते हैं। वरिष्ठ साहित्यकार गौरीशंकर मधुकर ने बताया कि उन्होंने भगवान श्रीविश्वकर्मा पर गीतों की रचना काफी महीने पहले की थी। इसके बाद स्टूडियो एबीसीडी के सखा मित्र अश्वनी ने इन गीतों की सराहना करते हुए अपने निर्देशन में इन्हें जन-जन पहुंचाने की इच्छा जताई। पूर्व में केवल वीडियो एलबम जारी करने का विचार था, लेकिन अब इसे धारावाहिक के रूप में दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्ययोजना बना ली गई है।
अनकही बातों से रूबरू होंगे बीकानेरवासी
स्टूडियो एबीसीडी के चेयरमैन अश्वनी कुमार ने बताया कि रविवार शाम सात बजे रविन्द्र रंगमंच में आयोजित होने वाले समारोह में मुंबई की प्रसिद्ध पाश्र्व गायिका अपने गीतों के बनने से जुड़ी अनकही बातें सुनाएंगी। ‘जब दीप जले आना…’, ‘अंखियों के झरोखे से…’, ‘सुन के तेरी पुकार…’, ‘तू जो मेरे सुर में सुर मिला दे…’, सरीखे सुरीले गीत गाने वाली हेमलता मूल रूप से राजस्थान से जुड़ी हुई है। हालांकि वो बीकानेर पहली बार आ रही है, लेकिन यहां की खासियतों से वो भली-भांति परिचित है। समारोह में स्टूडियो एबीसीडी की ओर से उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार गौरीशंकर मधुकर, भवानी शंकर व्यास ‘विनोद’ उन्हें अपनी पुस्तकें भेंट करेंगे।