Paramilitary Forces Deployment on Ghazipur Border

OmExpress News / New Delhi / गणतंत्र दिवस में हुई हिंसा के बाद अब पुलिस प्रशासत सख्त हो गया है। धरनास्थलों में पुलिस की गश्त तेज हो गई है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसान आंदोलन को खत्म कराने के आदेश दे दिए हैं। इसके बाद गाजियाबाद प्रशासन ने नोटिस जारी कर आंदोलनकारियों को 24 घंटे का वक्त दिया है। नोटिस में कहा गया है कि तुरंत यूपी गेट खाली कर दो वरना बल प्रयोग किया जाएगा। (Paramilitary Forces High Deployment Ghazipur Border)

Talwar's Dental Care Jaipur

कई दौर की बातचीत, नहीं निकला कोई हल

दो महीने से किसान नए कृषि कानूनों के विरोध में धरना दे रहे थे। ये धरना बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था। सरकार और किसानों के बीच कई दौर की बातचीत हुई मगर कोई बीच का हल नहीं निकल पाया। 26 जनवरी को दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टर रैली की इजाजत दी मगर इस रैली में जो कुछ भी हुआ वो सबके सामने है। अब दिल्ली और यूपी पुलिस का इंतजाम देख ऐसा लग रहा है कि धरना जल्द खत्म करा दिया जाएगा। जहां-जहां पर किसान धरना दे रहे हैं वहां पर भारी पुलिसबल लगा दिया गया है।

 

धरना स्थलों पर पुलिस की हलचलें तेज

दिल्ली-यूपी सीमा गाजीपुर सीमा पर हलचलें तेज हो गई हैं। पुलिस संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में अब लग रहा है कि किसान आंदोलन खत्म होने की कगार पर दिख रहा है। हिंसा के बाद दिल्ली और यूपी दोनों जगह पुलिस भारी कार्रवाई कर सकती है। दिल्ली-हरियाणा सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस जेसीबी तैनात हो गई हैं। वहीं ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर के कुछ मार्गों में आने के लिए रोका गया है।

पुलिस की कई अलग-अलग फोर्स तैनात

टिकरी बार्डर पर इस वक़्त दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेज की तादाद को बढ़ा दिया गया है। बड़ी संख्या में BSF, CRP, CRPF, ITBP, RAF के जवान तैनात है। यूपी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि 26 जनवरी को हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद कुछ किसान संगठनों ने स्वेच्छा से चिल्ला बॉर्डर,दलित प्रेरणा स्थल से आंदोलन वापस ले लिया। बागपत में लोगों को समझाने के बाद उन्होंने रात में धरना खत्म कर दिया। UP गेट पर अभी कुछ लोग हैं, उनकी संख्या काफी कम हुई है।

Riddhi Siddhi Resorts Bikaner

योगी आदित्‍यनाथ भी ऐक्‍शन में

देश की राजधानी दिल्‍ली में 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्‍टर परेड में हुई हिंसा के बाद किसान आंदोलन सवालों के घेरे में आ गया है। दिल्‍ली पुलिस की तमाम कार्रवाइयों के बाद अब उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी ऐक्‍शन में आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को उन्‍होंने उत्‍तर प्रदेश में जगह-जगह चल रहे किसानों के धरने को खत्‍म कराने का आदेश दिया है।

किसानों ने तंबू उखाड़ने किए शुरू

योगी सरकार ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस-प्रशासन को धरना खत्म कराने के निर्देश दिए हैं। यूपी के कई शहरों में कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन पिछले दो महीने से चल रहा है। वहीं, सीएम के आदेश के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने अपने तंबू उखाड़ने शुरू कर दिए हैं। वहीं इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पुलिस ने सरेंडर करने के सारे कयासों पर मिट्टी डालते हुए धरना जारी रहने का ऐलान किया है।