बीकानेर । रशियन ट्रेड यूनियन ऑफ रेलवेमैन एंड ट्रांसपोर्ट कंस्ट्रंक्शन वर्कर्स ऑफ रशिया द्वारा आयोजित वैश्विक सम्मेलन में भारत की सबसे बड़ी रेलवे यूनियन ऑल इंडिया रेलवे फैडरेशन के 5 प्रतिनिधि भाग लेंगे। इन 5 प्रतिनिधियों में बीकानेर के श्रमिक नेता (रेलवे) अनिल व्यास जो फैडरेशन की केंद्रीय समिति के सदस्य हैं भाग लेने के लिए रूस जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के लिए वे 12 अगस्त को बीकानेर से रवाना होंगे तथा 14.8.17 से 19.8.17 तक रूस प्रवास में रहेंगे। मास्को तथा सेंट पीटर्सबर्ग में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की रेलवे व रेल कंस्ट्रक्शन की यूनियन के प्रतिनिधि रेलवे संगठनों संस्थानों को देखने पारस्परिक विचार विमर्श सामाजिक सांस्कृतिक राष्ट्रीय महत्व के स्थलों का प्रवास भी करेंगे। रेलवे संचालन तथा कर्मचारियों संगठनों की भूमिका पर चर्चा तथा सभी देशों में कर्मचारियों के कार्य निपुणता तथा कार्यस्थलों की स्थिति को समझने का भी अवसर मिलेगा। रूस का रेलवे तंत्र विश्व का सबसे बड़ा रेल तंत्र है तथा आधुनिक तकनीक से सुसज्जित है। भारत भी रेलवे तंत्र की दृष्टि से विश्व में प्रमुख है तथा यहाँ भी विभिन्न देशों से तकनीकी सहयोग के कार्यक्रम बन रहे हैं जिन्हें यूनियन के साथ चर्चा वार्तालाप के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है।
अनिल व्यास बीकानेर के मूल निवासी हैं तथा कंबोडिया तथा बांग्लादेश में आयोजित सम्मेलनों में भाग लेकर अखिल भारतीय स्तर पर अपनी विशिष्ट भूमिका में विगत वर्षों से काम कर रहे हैं। एनडब्ल्यूईआरयू यूनियन उत्तर पश्चिम रेलवे के गठन के बाद जयपुर मुख्यालय के चार मंडलों पर कार्यरत है जिसमें विभिन्न पदों पर कार्य करने के बाद अनिल व्यास वर्तमान में कार्यकारी अध्यक्ष के रुप मेँ कार्य कर रहे हैं।