ओम एक्सप्रेस न्यूज.बीकानेर। देहात कांग्रेस कार्यालय संचालक मार्शल प्रहलादसिंह ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से शुरू की गई प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट व विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के नेतृत्व में 3 अक्टूबर से शुरू हुई किसान न्याय पद यात्रा गुरूवार शाम को बाधेर पहुंची।
रात्रि विश्राम मंडावर में किया, जिसमे बीकानेर जिला देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत के नेतृत्व में देहात कांग्रेस के किसनलाल, इणखिया, महासचिव अब्दुल मुस्तफा (गाणूखां), का.का.सदस्य सहीराम सीगड़, सहित अनेक पदाधिकारीगण शमिल हुए।
किसान न्याय पद यात्रा आज झालावाड पहुंचेगी, जहॉ राधारमण मांगलिक भवन में विशाल आमसभा होगी।