6oct tivadi 1
ओम एक्सप्रेस न्यूज.बीकानेर। एशियन इंस्टीट्युट ऑप ऑन्कोलॉजी के निदेशक डॉ. दिनेश पेंडारकर ने भारत सरकार के नॉन कम्युनिकेबल डिजिज प्रोग्राम के तहत गुरूवार को जिला राजकीय चिकित्सालय में विभिन्न कैंसर रोगियों को अपनी सेवाएँ दी। जिला अस्पताल के अधीक्षक एवं पीएमओ डॉ. बीएल हटीला ने बताया कि चिकित्सालय में मुंबई से पधारे डॉक्टर दिनेश की सेवाओं से 20 कैंसर रोगी लाभान्वित हुए,।

चिकित्सालय के कैंसर नोडल अधिकारी डॉ. संजय खत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि डॉ दिनेश के निर्देशन में जिला अस्पताल में फॉलो-अप किमोथैरेपी, कैंसर पेलिएटिव थैरेपी की काउन्सलिंग आदि कि सेवाएँ नियमित रूप से प्रारम्भ कर दी गयी है तथ कैंसर रोग संबंधित अन्य विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए जिला चिकित्सालय के कमरा नं. 9 में ओपीडी समय में परामर्श प्राप्त किया जा सकता है।

गौरतलब है कि डॉ.खत्री द्वारा मुंबई से डॉक्टर दिनेश पेंडारकार के सानिध्य में फैलो मेडिकल ऑन्कोलॉजी का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया हुआ है। इस कैम्प के दौरान जयपुर से आए हुए अतिरिक्त निदेशक डॉ. आशुतोष एवं जिला अस्पताल के एनसीडी इंचार्ज डॉ.चंद्रशेखर थानवी उपस्थित रहे।