

बीकानेर।बीकानेर मेड क्षत्रिय स्वर्णकार समाज को बजरंग सोनी के बाद एक और बड़ा झटका लगा है।
मेड क्षत्रिय स्वर्णकार समाज सभा संस्था के अध्यक्ष तिलोक चंद बुटण का निधन होगया। सोनी की मौत की खबर के बाद समाज में शोक की लहर दौड़ गई।अनेक लोगों ने उनके पुत्र संजय सोनी को फोन कर अपनी सवेंदना व्यक्त की।
बतादे पिछले दिनों वे कोरोना पॉजिटिव फिर उन्हें अस्पताल से नेगेटिव होने पर छुट्टी दे दी गई थी।
अस्पताल से 4 दिन ही हुई है छुट्टी मिलने के बाद।
मंगलवार को घर पर हार्ट की प्रॉब्लम होने से अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्होंने इलाज के दोरान दम तोड़ दिया।


