ओम एक्सप्रेस न्यूज. बीकानेर। गुरुवार को नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका व न्यास सचिव आर.के. जायसवाल ने शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। जायसवाल ने बताया कि करीब 90 लाख की लागत से करमीसर में सीसी रोड का निर्माण कार्य चल रहा है जो कि लगभग एक सप्ताह में पूर्ण हो जाएगा। संसोलाव तालाब के पास पिजन हाउस का भी निर्माण पूरा हो गया है जिसका न्यास अध्यक्ष रांका ने निरीक्षण कर संचालित करने के निर्देश दिए। नत्थूसर बास में तीन रोड का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें सीसी रोड निर्माण तथा डामरीकरण भी किया जाएगा।