ओम एक्सप्रेस न्यूज. बीकानेर। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सिद्धि कुमारी ने गुरूवार को विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विधायक कोष से तैयार विभिन्न विकास कार्यों से आमजन को लाभ हुआ है।
पूर्व क्षेत्र विधायक ने चौखूंटी पुलिया से खेरपुर भवन एवं आसपास की गलियों में सड़क निर्माण के 10 लाख रूपये के कार्य का लोकार्पण किया। इस अवसर पर स्थानीय महिलाओं ने उनका भव्य अभिनंदन किया तथा कहा कि सड़क बन जाने से उनके बड़ी राहत मिली है। इस अवसर पर नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, नगर विकास न्यास सचिव आर.के. जायसवाल, मोहन सुराणा, विजय सिंह, पवन शर्मा, अनिल पाहूजा, पाबूदान सिंह राठौड़, अरूण जैन, रामकुमार व्यास, नगर विकास न्यास के अधिशाषी अभियंता भंवरू खान, कनिष्ठ अभियंता एहसान अली, हारून रशीद सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे।

कचहरी परिसर में विकास कार्यों का किया लोकार्पण
पूर्व क्षेत्र विधायक ने कचहरी परिसर में नाली ब्लॉक व सीसी निर्माण के 10 लाख रूपये के कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने कार्य का अवलोकन किया तथा भविष्य में हरसंभव सहयोग का विश्वास दिलाया। इस दौरान बार एसोशिएसन अध्यक्ष रविकांत वर्मा, दाऊलाल हर्ष, सुरेश शर्मा, लालचंद सुथार, कमलनारायण पुरोहित सहित विभिन्न अधिवक्ता साथ रहे। उन्होंने नारी निकेतन परिसर में 15 लाख रूपये की लागत से तैयार सौंदर्यकरण एवं विकास कार्य तथा नगर विकास न्यास महावीर रांका द्वार 1 लाख रूपये की लागत से बनाए गए भव्य द्वार का लोकार्पण भी किया।

किचन गार्डन में लगाई जाएंगी जैविक सब्जियां
परिसर में शिशु गृह, बालिका गृह, सेवाश्रम व नारी निकेतन की आवासिनों को सकारात्मक व रचनात्मक वातावरण प्रदान करने के लिए किए गए सौंदर्यकरण के साथ-साथ खाली पड़े स्थान को किचन गार्डन के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए मिट्टी भराई का कार्य किया गया है। किचन गार्डन में जैविक सब्जियां लगाई जाएंगी। सिद्धि कुमारी ने परिसर में शिशु गृह व बालिकाओं के लिए करीब 55 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित भवन का अवलोकन किया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवार, नारी निकेतन अधीक्षक कविता स्वामी, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष वाईके शर्मा, हाजरा बानो, अरूणा भार्गव, मंजू नागल, मधुरिमा सिंह, सुमन जैन, संगीता शेखावत, सुमन शेखावत, मंजूलता रावत, विजयलक्ष्मी, डॉ. सुषमा बिस्सा, सुधा आचार्य, कामिनी भोजक आदि मौजूद थे। उन्होंने बालिका गृह में आवासित बालिकाओं से मुलाकात की।
अनेक कार्य हुए पूर्ण
विधायक कोष से पूर्ण अन्य कार्य भी गुरूवार को आमजन को समर्पित किए गए। इनमें जयनारायण व्यास कॉलोनी के सेक्टर छह तथा शार्दूलगंज के सी सेक्टर में पार्क सौंदर्यकरण के दस-दस लाख, मेहरोली हाउस के पास सड़क निर्माण के 3 लाख, वार्ड 55 में सड़क निर्माण के 2.5 लाख तथा वार्ड 48 में पार्क विकास के 5 लाख रूपये के विकास कार्य सम्मिलित हैं।