गया , (अनमोल कुमार) – ओम एक्सप्रेस
गया जिला सत्र न्यायालय के न्यायाधीश नीरज कुमार के आदेश पर 2016 मे दशहरा के समय तत्कालीन डीएसपी कमल कांत प्रताप सिंह के विरुद्ध नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म मामले में मुकदमा दायर करने का आदेश दिया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार गया के इमामगंज थाना कांड संख्या 156 /16 दर्ज थी । घटना के समय तत्कालीन डीएसपी गया में पदस्थापित थे l इमामगंज की एक नाबालिग लड़की उनके आवास पर ठहरी हुई थी जिसके साथ उन्होंने जबरन दुष्कर्म किया था । रुतबा के कारण अब तक उन पर करवाई नहीं हो पाया था । गया कोर्ट में उनके विरोध फैसला सुना दिया गया ।