आलेख – (अनमोल कुमार )- ओम एक्सप्रेस
गुरु रविंद्र नाथ टैगोर से प्रभावित एवं उनके द्वारा रचित गीतों को गाने वाले प्रसिद्ध गायक संगीतकार और फिल्म निर्माता हेमंत कुमार मुखोपाध्याय का जन्म 16 जून 19 20 को उत्तर प्रदेश प्रांत के वाराणसी में हुआ था । कई हिंदी फिल्मों में इनके गीत गाए गए l बांग्ला हिंदी और मराठी इन्होंने गिर गया । सक्रिय तौर पर 19 37 से 19 89 तक रहे l हिंदी फिल्मों में उन्होंने पहली बार 19 44 में प्रदर्शित इरादा फिल्म के लिए गीत गाया ।
संगीतकार के रूप में पहचान दिलाने वाली पहली फिल्म 19 52 में आनंदमठ थी । हेमंत गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर की रचनाओं से इस कदर प्रभावित है कि उन्होंने अपने घर का नाम उनकी महान की थी गीतांजलि के नाम पर रखा था लता मंगेशकर करती है कि उन को सुनते हुए ऐसा लगता है जैसे कोई साधु मंदिर में बैठकर जा रहा हो । उनके सहयोगी सुमन कल्याण पुरी और चंडीदास थे ।
उनकी पत्नी का नाम बेला मुखोपाध्याय था । 26 सितंबर 19 89 को इनकी मृत्यु कोलकाता में हो गई मृत्यु उपरांत भारत सरकार ने इनके नाम से डाक टिकट भी जारी किया ।