रिपोर्ट — अनमोल कुमार
ब्रिटिश सेवा में रहकर भारतीयता की अलख जगाने वाले और राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के रचयिता बंकिम चंद्र चटर्जी का जन्म 27 जून 18 38 को बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में हुआ था l
सरकारी नौकरी के चलते उन्होंने साहित्य के माध्यम से स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने का संकल्प लिया । उनका पहला उपन्यास राय मोहंस वाइफ अंग्रेजी में था ।
1872 मे मासिक पत्रिका बंग दर्शन का प्रकाशन किया । रविंद्र नाथ टैगोर जैसे लेखक बंग दर्शन मैं लिखकर ही साहित्य के क्षेत्र में आए । उनका सबसे चर्चित उपन्यास आनंद मठ 1882 मैं प्रकाशित हुआ और इसी से वंदे मातरम लिया गया है ।

