बीकानेर ।उप नगर गंगाशहर से गोपेश्वर मित्र मंडल टीम द्वारा सावन के दूसरे सोमवार को कपिल सरोवर श्री कोलायत सरोवर से शंकर भगवान के लिए कवाड से जल लेकर पहुँचे ओर गोपेश्वर महादेव मंदिर मे पहुँच कर महादेव मंदिर मे जल अभिषेक किया। शिव दयाल जाजड़ा, नवीन सेवग, कालू सुथार, मेघराज पुरोहित, लालजी पुरोहित, पपु भाई सा, सुशील सुथार, गजानन्द महाराज, मेघराज सुथार, पूरी टीम के साथ बम बम जयकार की गूंज से मंदिर पहुँचे।
कवड़ियो की सेवा मे सहयोग में जैना महाराज, सुरेंद्र शर्मा, भियासिंह राजपुरोहित,आशु मीना, ढोला महाराज,बजरंग चौधरी, सम्मत विश्नोई, लालू महाराज,काना जाट, डा रवि साहब, कन्हैया लाल साहब, पूरी गिरिराज भादानी टीम ने कोलायत से बीकानेर तक कावड़ियो को सेवा प्रदान की।

