8nov-om- scc
ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। पटियाला यूनिवर्सिटी, पंजाब के द्वारा आगामी 13 नवम्बर 2017 को आयोजित अन्तर्राष्टर््ीय सेमिनार में बीकानेर के शिक्षाविद् डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली को तकनीकी सत्र में अध्यक्षता करने के लिए आमंत्रित किया गया है। एक दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का विषय ‘गुड गर्वेन्स: चुनौतिया एवं संभागवनाऐं’ है।

बीकानेर से डॉ. श्रीमाली को इस इंटरनेशनल के द्वितीय तकनीकी सत्र में चैयर करने के लिए आमंत्रित किया गया है, जिसमें 10 विषय विशेषज्ञ अपने पत्र वाचन के माध्यम से अपने विचार रखेंगे। डॉ. श्रीमाली के इस इंटरनेशनल सेमिनार में अध्यक्षता के लिए आमंत्रण पर शिक्षा से जुड़े प्रो. विमला डुकवाल, डॉ. चक्रवर्तीनारायण श्रीमाली, प्रो. अनिल लाटा, डॉ. अनंन्त जोशी, डॉ. परमजीत, अविनाश जोशी, डॉ, संध्याा सक्सेना आदि ने बधाई देते हुए कहा कि यह बीकानेर के लिए गौरव की बात है कि बीकानेर के युवा शिक्षाविद् को इंटरनेशनल सेमिनार में अध्यक्षता करने के लिए पटियाला यूनिवर्सिटी ने आमंत्रित किया है।