बीकानेर ( ओम एक्सप्रेस ) । उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी बीकानेर के दौरे के दौरान रविवार को ,हल्दीराम मूलचंद पीबीएम बीकानेर मे वरिष्ठ नेता माणकचंद पुगलिया के सपूत्र मनोज पुगलिया युवा उद्यमी का दिल का दौरा पड़ने के कारण हल्दीराम मूलचंद मे दो दिन से भर्ती है। कुशल क्षेम पूछने पहुँचे। भाटी मेघराज सेठिया (सत्यम शिवम सुंदरम) ने हालचाल पूछा और जल्द ही स्वस्थ होने की मंगल कामना की। उन्होंने रविवार को बीकानेर में अपने आवास पर कर रहे जनसुनवाई भी की बड़ी संख्या में आमजन अपनी समस्या समाधान करवाने लिए मंत्री भाटी के पास पहुंचे मंत्री भाटी ने परिवेदनों को बड़े धैर्य से सुना और मौके पर ही अधिकारियों से दूरभाष बातचीत कर समस्या समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान बीकानेर व कोलायत क्षेत्र के लोगों ने पानी-बिजली, स्वास्थ्य सेवा,विद्यालयों में रिक्त पद भरवाने, सड़कों के नवीनीकरण कार्य करवाने और राजस्व संबंधी समस्याओं के निराकरण करवाने की परिवेदनाएं दी।