–सोशल मीड‍िया पर शेयर किया पोस्ट

– फैंस ने महानायक को किया विश

मुंबई।कंधे में स्ल‍िंग बैंग लिए अमिताभ इस तस्वीर में चलते देखे जा सकते हैं. उन्होंने इस तस्वीर को 79 के बाद अगले साल अपने 80वें साल से जोड़ते हुए लिखा- ’80 की ओर बढ़ते हुए…’ अमिताभ ने ट्व‍िटर पर भी इसे शेयर कर अपने गुजरते उम्र को खास अंदाज में पेश किया है

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपनी उम्र के अगले पड़ाव में पहुंच चुके हैं. 11 अक्टूबर को मेगास्टार अपना 79वां जन्मदिन मना रहे हैं. अमिताभ ने अपनी बढ़ती उम्र का जश्न शान से सोशल मीड‍िया पर मनाया. उन्होंने जन्मदिन के मौके पर अपनी एक अनसीन फोटो शेयर की है जिसके साथ उन्होंने अपनी उम्र का भी जिक्र किया है.

कंधे में स्ल‍िंग बैंग लिए अमिताभ इस तस्वीर में चलते देखे जा सकते हैं. उन्होंने इस तस्वीर को 79 के बाद अगले साल अपने 80वें साल से जोड़ते हुए लिखा- ’80 की ओर बढ़ते हुए…’ अमिताभ ने ट्व‍िटर पर भी इसे शेयर कर अपने गुजरते उम्र को खास अंदाज में पेश किया है. वे लिखते हैं- ‘जब साठा (60) तब पाठा, जब अस्सी (80)