पटना ,अनमोल कुमार ।
राजधानी पटना के कंकड़बाग मे आयोजित एक समारोह में भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव एस. एन. श्याम ने अनमोल कुमार को बिहार प्रेस मेंस यूनियन का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया । जिसका सभा कक्ष में उपस्थित सभी पत्रकारों और यूनियन के सदस्यों ने तालियां बजाकर जोरदार स्वागत किया ।घोषणा के बाद अमृत वर्षा पटना के संवाददाता अमित कुमार ने बुके देकर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया वहीं दूसरी ओर भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज हसन प्रभात कुमार को बिहार प्रेस मेंस यूनियन के सचिव पद का मनोनयन पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया
श्री अनमोल कुमार के प्रदेश अध्यक्ष और प्रभात कुमार के प्रदेश सचिव बनने पर हर्ष प्रकट करते हुए सर्वश्री राज किशोर सिंह अंकेश कुमार रामकृष्ण शर्मा संजय सिंह प्रशांत कुमार अंजनी कुमार मिश्रा पंकज कुमार रवि कुमार नरेंद्र प्रताप सिंह आदि के पत्रकारों ने बधाई देते हुए कहा कि इन दोनों के नेतृत्व में संगठन को मजबूती मिलेगी l इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज हसन ने कहा कि इनके नेतृत्व में बिहार राज्य में 1000 पत्रकारों को सदस्यता ग्रहण कराया जाएगा और दिसंबर के दूसरे सप्ताह लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन मे बिहार से 100 लोगों की भागीदारी होगी l उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ करेंगे । उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन देश भर से 1000 से अधिक लोग उपस्थित रहेंगे उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आने की भी संभावना है ।
इस अवसर पर श्री श्याम ने राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज हसन को अंग वस्त्र से सम्मानित किया । उन्होंने कहा कि संगठन पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराना और पत्रकार हित के लिए लगातार संघर्षरत रहेगा ।