

– 650 वॉट तक के सोलर मोड्यूल किए लॉन्च बीकानेर। अडानी सोलर का राजस्थान पार्टनर मीटिंग -2021 का आयोजन बुधवार को लालगढ़ पैलेस के पास सागर होटल में आयोजित किया गया। जिनमे प्रोडक्ट 650 वॉट सोलर तक के मॉड्यूल लॉन्च किया गया। स्थानीय डीलर नकुल ने बताया इस अवसर पर अडानी ग्रुप की नेशनल हेड लेवल की टीम मोजूद थी। सोलर प्लांट प्रोजेक्ट से जुड़े व्यवसाइयों को अडानी सोलर की गुणवत्ता फ्यूचर वर्किंग के बारे में जानकारी दी गई साथ में चैनल पार्टनर श्री सोलर वेंचर प्राईवेट लिमिटेड ने अपनी कम्पनी की वर्किंग वी अडानी के बारे इंट्रोड्यूस कर वर्किंग एवं आडनी सोलर फ्यूचर प्लान भी समझया गया।इस अवसर पर श्री सोलर के रिटेल सेसिल ऑगस्टिन अरविंद सेमवाल के साथ टीम मौजूद रही।
