महावीर इंटरनेशनल द्वारा दो सौ बच्चों को ऊनी स्वेटर वितरित किये

28nov-om Mahavir International
ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। महावीर इंटरनेशनल बीकानेर ने आज आयोजित कार्यक्रम में गंगा देवी मेहता, कमलेश जैन एवं गुप्त दान दाता के सौजन्य से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, इन्दिरागाँधी नहर परियोजना कोलोनी, बीकानेर में कुल 200 बच्चों को शाला पोषक के ऊनी स्वेटर वितरित किये । यह जानकारी महावीर इंटरनेशनल के सचिव एवं शिक्षाविद श्री राजेन्द्र जोशी ने दी ।

महावीर इंटरनेशनल, बीकानेर के सह सचिव वीर डॉ एस सी मेहता ने इस अवसर पर बताया कि बीकानेर में बच्चों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये एवं उनके स्वाथ्य के लिए महावीर इंटरनेशनल बीकानेर ने एक मॉडल बनाया जो की पुरे देश में बड़ोदा के बाद दूसरे स्थान पर है। इस कार्यक्रम की प्रथम कड़ी में इसा वर्ष राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय नं. 15, बीकानेर में 125 छात्र एवं छात्राओं को विद्यालय पोशाक (यूनिफॉर्म) का वितरण किया गया एवं दूसरी कड़ी में आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, इन्दिरागाँधी नहर परियोजना कोलोनी, बीकानेर में आंगनवाडी एवं कक्षा एक से छ: तक के कुल 200 बच्चों को शाला पोषक के ऊनी स्वेटर वितरित किये गए । उन्होंने बच्चों को निसंकोच एवं आत्म विश्वास से आगे बढऩे की प्रेरणा देते हुए कहा कि आप प्रयास करें सफलता जरुर मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया की महावीर इंटरनेशनल का बीकानेर केन्द्र हरित भारत एवं पशु बाँझ निवारण कार्यक्रम के लिए देशभरमें जाना जाता है एवं इस वर्ष शिक्षा में सहयोग एवं नेत्र जाँच में अग्रणी स्थान पाने की और अग्रसर है ।

उन्होंने आगे बताया कि देशभर में महावीर इंटरनेशनल इस वर्ष अबतक दो लाख नब्बे हजार पोधे लाहा चूका है, तीन लाख चालीस हजार को स्वास्थ्य सेवा दे चूका है एवं एक लाख बेबी किट वितरित कर चूका है। समारोह की अध्यक्षता महावीर इंटरनेशन, बीकानेर के उपाध्यक्ष वीर जय चन्द लाल जी दफ्तरी ने की एवं विशिष्ठ अतिथि श्री बीकानेर पक्की आढ़त व्यापार संघ के अध्यक्ष श्री जय किशन अग्रवाल एवं निदेशक, क्लिनिक्स, राजुवास डॉ.जे एस. मेहता थे. उन्होंने बच्चों का मार्ग दर्शन भी किया।. इस अवसर पर दान दाताओं गंगा देवी मेहता, कमलेश जैन, चित्रा गोस्वामी एवं गुप्त दान दाता को “भामाशाह सम्मान” प्रदान किया गया । इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष श्री महेंद्र जैन ने महावीर इंटरनेशनल के राष्ट्रीय कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी एवं “सबकी सेवा सबको प्यार” के सिद्धांत पर बीकानेर में निरंतर कार्य रहने का आवाहन किया। वीर राजेन्द्र जोशी ने बताया कि अगले चरण में इस विद्यालय में नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया जावेगा एवं वीर बी. के. खन्ना ने अपनी और से बच्चों की सहायता करने की इच्छा जाहिर की ।

इस कार्यक्रम की रूप रेखा वीर डॉ एस सी मेहता, वीर श्री सुरेन्द्र जैन एवं वीर कल्याण राम सुथार ने बनाई एवं शाला के प्राचार्य श्री दीपक कुमार खत्री, व्याख्याता श्री मोहम्मद जफऱ एवं श्रीमती चित्रा गोस्वामी के सहयोग से संपन्न किया गया। शाला परिवार की तरफ से प्राचार्य श्री दीपक खत्री ने महावीर इंटरनेशनल का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने इस कार्य के लिए इस विद्यालय के बच्चों को चुना । इस अवसर पर श्री रमेश जी गोयल, वीरेंद्र जी मित्तल, टेक मोहन अग्रवाल, संजय तलवाडिया, शिव पल गोयल, मान मल सेठिया, बी. के. खन्ना, सिराजुद्दीन जी पडिहार, विद्यालय परिवार एवं समाजसेवी उपस्थित थे । अगला कार्यक्रम पवनपुरी विस्तार में करने के आवाहन के साथ धन्यवाद प्रस्ताव महिला प्रकोष्ट की संयोजिका सुमन जैन ने दिया ।