1dec-om galass
ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। महावीर इन्टरनेशल, बीकानेर केन्द्र के तत्वावधान में गुरूवार को जयपुर रोड स्थित अपना घर आश्रम में जरूरतमंद वृद्धों को नि:शुल्क चश्मा वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम बीकानेर के महापौर नारायण चौपड़ा थे तथा अध्यक्षता भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री सुमन जैन ने की।

महावीर इन्टरनेशल के सचिव कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने बताया कि 24 अक्टूबर को अपना घर आश्रम में सभी एक सौ पचास वृ़द्धों की आँखों की जांच की गयी, जिसमें तीस व्यक्तियों को चश्मे की जरूरत चिकित्सकों ने बताई, इन सभी को गुरूवार को नि:शुल्क चश्मों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में पार्षद राजा सेवग, हेतराम, अर्चना गांधी सहित अनेक लोगों ने विचार रखें।