





आगरा। बाह विधानसभा क्षेत्र के जैतपुर ब्लॉक के
विभिन्न गांव में किया जनसंपर्क । चौरंगाहार, सामर मऊ, किलपुरा, उदयपुरा, बिट्ठोना, नंदगांव में जनसंपर्क में जनता को संबोधन करते हुए कहा कि “आप लोगों ने सब को देख लिया सबको परख लिया। किसी ने भी इन मुद्दों पर आज तक चुनाव से पहले एक भी बार अपने मुंह से शब्द नहीं बोला जबकि मैंने जबसे राजनीति शुरुआत की है तभी से बाह जिला बनाने के लिए प्रयास रत रही हूं। साइकिल को लेकर बटेश्वर से लखनऊ तक साइकिल यात्रा की है। लेकिन कुछ प्रबुद्ध वर्ग के लोग मेरी इस बात को समझना नहीं चाहते हैं मैंने अपने क्षेत्रीय घोषणापत्र में प्रथम प्राथमिकता बड़ा बाह जिला बनाना को स्वीकार किया है बाह जिला बने यह मेरी प्रतिज्ञा है जनता के हाथ में है। इस समय वर्तमान और भूत दोनों ही इस मुद्दे से दूर हैं काफी दूर हैं वर्तमान तो चाहतीं ही नहीं कि बाह जिला बने और भूतपूर्व ने कभी चुनाव से पहले एक शब्द नहीं कहा यदि ऐसा होता है तो बाह का आधा भाग सैफई जिला में चला जाएगा यह मेरा वादा है । प्रबुद्ध लोगों को सोचना चाहिए के ₹500 खर्च करके आगरा जाना जबकि ₹5 में ही विधायक मिल जाना एक आम जनमानस के लिए बहुत बड़ी बात होगी। यह सोचना आप सब का कर्तव्य है नहीं तो 5 साल आप लोगों को पछताना पड़ेगा।”
मनोज दीक्षित जी ने संबोधन करते हुए कहा कि”हमारा मुल्क सन 1947 में आजाद हुआ लेकिन हमारा बाह आज भी राजशाही व्यवस्था में है। पूरे बाह में बदलाव की बयार आएगी जब कांग्रेस आयेगी।”
आज साथ सभी ग्राम के प्रधान और पूर्व प्रधान साथ थे और लोगों ने एक साथ में मनोज दीक्षित को जिताने का अपील किया ।

