

बीकानेर
नई दिल्ली से बीकानेर की ओर आ रही एक कार और बस में जबर्दस्त टक्कर से पति-पत्नी की मौत हो गई। एक सात महीने का बच्चा घायल हो गया। ये परिवार बीकानेर में किससे मिलने आ रहा था। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। सेरुणा पुलिस अब पीबीएम अस्पताल में मृतकों के बारे में जानकारी ले रही है।
सेरुणा थानाधिकारी रामचंद्र ढाका ने बताया कि दिल्ली से एक कार शाम करीब साढ़े चार बजे बीकानेर आ रही थी। सेरुणा के पास ये कार सामने से आ रही एक बस से टकरा गई। भीषण टक्कर से कार का एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार को अभिषेक धार चला रहा था, जबकि ज्योति सिंगला उनके साथ बैठी थी। इनके साथ एक सात महीने की बच्ची भी है, जिसे ज्यादा चोट नहीं लगी। इन तीनों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया, लेकिन ज्योति अभिषेक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।दोनों की मौत के कारण ये पता नहीं चल पा रहा हे कि ये दोनों बीकानेर में कहां आए थे। पुलिस उनके मोबाइल फोन से पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है। पुलिस ने दोनों के कपड़ों से आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस निकाले हैं। आधार कार्ड के मुताबिक अभिषेक धार के पिता का नाम समर कुमार धार है। वो पाना उद्यान नरेला, नार्थ वेस्ट दिल्ली का रहने वाला है। वहीं, ज्योति सिंगला के आधार कार्ड में भी दिल्ली का ही एड्रेस है। जिसमें मजलिस पार्क, आदर्श नगर नार्थ वेस्ट दिल्ली लिखा है।
उधर, पुलिस ने मृतक के भाई से संपर्क किया है, जो इस समय कोलकाता में है। वो सुबह तक बीकानेर पहुंचेंगे। मृतक अभिषेक धर व उनका परिवार बिजनेस करते थे। बीकानेर आ रहे थे। फिर आगे जैसलमेर की तरफ जा रहे थे, ये अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।