

बीकानेर।राती घाटी समिति द्वारा बीकानेर के 535 वें स्थापना दिवस के अवसर पर समिति द्वारा राती घाटी अलंकरण बीकानेर के वरिष्ठ नागरिकों को समर्पित किए गए हैं।
समिति के श्री जानकी नारायण श्रीमाली ने बताया कि क्षात्र गौरव सम्मान हेतु, क्षत्रिय सभा के पूर्व अध्यक्ष श्री बजरंग सिंह रॉयल को, योग गौरव सम्मान हेतु श्री कन्हैया लाल सुथार व गृहस्थ गौरव राती घाटी अलंकरण हेतु श्री रमन लाल पुरोहित का चयन किया गया है।
समिति के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह बीका ने बताया इन सम्मानित होने वाली विभूतियों को सुविधानुसार समिति के पदाधिकारियों द्वारा उनके घर पर जाकर उनका सम्मान अभिनंदन किया जाएगा ।
राती घाटी सम्मान समारोह के संयोजक श्री प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि सम्मानित होने वाले महानुभावों को समिति द्वारा माल्यार्पण, प्रतीक चिन्ह ,शॉल व अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा समिति का यह अभिनंदन समारोह प्रत्येक वर्ष बीकानेर नगर स्थापना दिवस पर किया जाता है ।