ओमएक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ योगा प्रोफेशनल्स की बीकानेर शाखा द्वारा आज शुक्रवार को जिला आयुर्वेद विभाग के सभागार में ”योग चेतना अभियान’ का शुभारंभ डॉ. महावीर सिंह राठौड़ (अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग) द्वारा बैनर के विमोचन से किया गया। इस मौके पर उन्होने कहा कि यह अभियान आमजन में स्वास्थ्य जागरूकता के लिए लाभप्रद होगा। राजकुमार भटनागर एवं शिवकुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि इस अभियान के तहत स्कूली विद्यार्थियों के साथ ही शहर के आम नागरिक को योग से जोड़कर योग के महत्व को बताया जाएगा।
इसी क्रम में दीपक शर्मा ने बताया कि योग चेतना अभियान के तहत अनुभवी योग विशेषज्ञों एवं शिक्षकों द्वारा योग की क्रियाओं जिनमें अष्टांग योग, योगासन, सूर्य-नमस्कार, प्राणायाम, ध्यान का प्रशिक्षण के साथ ही शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक, सामाजिक एवं पारिवारिक लाभों के विषय में बताया जाएगा। डॉ. अमित पुरोहित ने बताया कि शिक्षा एवं जिला प्रशासन के सहयोग के माध्यम से पूरे जिलेभर में सैकड़ो संस्थाओं में कार्यशाला एवं आरोग्य सभाओं का आयोजन होगा। इस मौके पर आयुर्वेद विभाग के डॉ. गौरीशंकर शर्मा, डॉ. राघेश्याम इन्दोरिया, डॉ. संजय बुडानिया, डॉ. राजकुमार कुमावत, नंदसिंह, राजकुमार भटनागर, दीपक शर्मा, शिवकुमार, अमित पुरोहित आदि उपस्थित थे।