बीकानेर। सेठ तोलाराम बाफना अकादमी ई. डी. सेल एवं जिला उद्योग संघ के संयुक्त तत्वाधान में एक ”बिजनस प्लान कान्टेस्टÓÓ का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन शाला प्रांगण में दिनांक 01-02-2018 को हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि श्री सुनिल रामपुरिया (मशहूर होटल व्यवसायी), श्री द्वारका प्रसाद पचीसिया (अध्यक्ष, जिला उद्योग संघ) थे। पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता रहे समृद्धि कोचर, ऋशभ जैन और सोनाली बैद ग्रुप को पुरस्कार स्वरूप 11000 रूपये का चेक, वहीं दिव्यांशी थानवी एवं रिन्कू पुरोहित ग्रुप तथा पप्पू गोदारा एवं अक्षत गाँधी ग्रुप को 2500-2500 रूपये के चेक मुख्य अतिथियों, शाला सी.ई.ओ. डॉ. पी. एस. वोहरा एवं शाला प्राचार्य श्री हिमान्शु सेठ के हाथों दिया गया। समारोह में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सुनिल रामपुरिया ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ओन्त्योप्रेन्योरशिप का ज्ञान आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है। इसके कारण समाज की अनेक आर्थिक, सामाजिक कठिनाईयों को इनोवेशन के माध्यम से उनका हल निकाला जा सकता है। समाज के अनेक कार्यों को सही ढंग से संचालित करने के लिए भी इसकी जरूरत सामने उभर के आ रही है। बाफना स्कूल की ओर से ये बिजनस प्लान कान्टेस्ट इन सभी बातों को समेटे हुए है। स्कूल शिक्षा में इस प्रकार के कान्टेस्ट देखने को नहीं मिलते हैं। बाफना अकादमी की यह पहल विद्यार्थियों के हित में हैं जिसके परिणाम उन्हें भविष्य में मिलेंगें। इस अवसर पर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री द्वारका प्रसाद पचीसिया ने विद्यार्थियों को व्यवसाय के व्यावहारिक एवं क्रियात्मक ज्ञान को विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से समझाते हुए ओन्त्योप्रेन्योरशिप के महत्व को उजागर किया। उन्होंने बताया कि राजस्थानी अपनी व्यापारिक कुशलता एवं ओन्त्योप्रेन्योरशिप के गुण के फलस्वरूप ही आज पूरे भारत एं विश्व के अनेक स्थानों पर अपने व्यापार को फैला रहे हैं तथा भारत की अर्थव्यवस्था में अपना महती योगदान दे रहे हैं। शाला सी.ई.ओ. डॉ. पी. एस. वोहरा ने बताया कि विद्यालय की 11वीं तथा 12वीें के विद्यार्थियों में ओन्त्योप्रेन्योरशिप के तत्वों को विकसित करने, नये व्यवसाय को शुरू करने तथा उसमें होने वाली विभिन्न कठिनाईयों तथा संघर्षों से निपटने के लिए तैयारी करवाना जिससे स्किल इण्डिया एवं मेक इन इण्डिया की अवधारणा विद्यार्थियों में विकसित की जा सके। इन्हीें उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु इस बिजनस प्लान कान्टेस्ट का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि बाफना अकादमी ई. डी. सेल 2017 में शुरू किया गया था जिसका उद्घाटन लोकसभा एम.पी. एवं केन्द्रीय मन्त्री श्रीमान् अर्जुनराम मेघवाल ने किया था।
इसके द्वारा अनेक व्यावसायिक विषयों पर समय-समय पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं। ई. डी. शेल द्वारा शैक्षणिक पाठ्यक्रम के अलावा व्यवसायिक कौशल एवं व्यवसायिक सोच को विद्यार्थियों में आधुनिक संशाधनों एवं सहायक सामग्रियों के माध्यम से विकसित किया जाता रहा है। ये शाला के वाणिज्य के विद्यार्थियों के सर्वांगिण विकास हेतु प्रतिबद्ध है। इस बिजनस प्लान कान्टेस्ट में शाला के वाणिज्य वर्ग के 120 विद्यार्थी अपने द्वारा निर्मित 50 प्रजेन्टेशन के माध्यम से इस कान्टेस्ट में भाग लिया।
इन प्रजेन्टेशन्स में 50 टाईटल्स थे जिनमें कुछ मुख्य इस प्रकार से है – ऑनलाईन रेंटिंग, ट्रांसपोर्टेशन कम्पनी, टी. एण्ड बेवरेज, देशी शॉट्स (फोरक्स), कोरियर कम्पनी, फूटी हवेली (सप्लाई ऑफ डिफरेन्ट टाईप्स ऑफ फूड स्टफ), हाऊस किपिंग, टूर एण्ड ट्रेवल्स कम्पनी, हवन विद गंगाजल, मूविज एण्ड थियेटर, प्रिकेटी पार्केट, पोल्यूशन फ्री शूज, ऑनलाईन किसान मण्डी, ट्रेवल सर्विसेज, स्पीरच्युल्टी, न्यूक्लियर पावर बैट्री, एप फॉर रूरल टूरिज्म, ट्रान्सपोर्ट सेफ्टी, ई-बिजनस रिसाईकिल्ड क्लॉथ्स, रिव्यू ऑफ सेम्पल प्रोडक्ट्स, कन्ज्यूमर गेजेट्स, हैण्डमेड कार्ड्स, हैल्थ एण्ड लाईब्रेरी, एन्टी हेकिन्ग साफ्टवेयर, म्यूजिक क्लासेज, स्मॉग रिमूवर, पेन्टर्स प्लेटफार्म, रोड सेफ्टी रिलेटेड प्रोडक्ट्स/सर्विसेज, हाऊस होल्ड सर्विसेज एण्ड ट्रेनिंग, ई-वेस्ट मैनेजमेंट, पेकेज्ड वाटर, इटेबल प्लेट्स, हेल्पिन्ग एप, एम्प्लायमेंट रिलेटेड, एप फॉर स्कूल एण्ड स्टूडेन्ट्स, फूड प्रोडक्ट्स आदि।