

झुंझनू,(दिनेश शर्मा”अधिकारी “)। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर (रालसा) के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झुंझुनूं की ओर से 16 से 28 अगस्त, 2022 तक स्कूली विद्यार्थियों में विधिक जागृति के क्रम में प्रतियोगिताओं के जरिए “विधिक चेतना अभियान-2022” में झुंझुनूं के सभी स्कूलों में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। उक्त प्रतियोगिताओं के सफल क्रियान्वयन के लिए प्राधिकरण सचिव श्रीमती दीक्षा सूद द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, व जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ मीटिंग लेकर प्रतियोगिताओं के संबंध में दिशा-निर्देश प्रदान किये गये।
सचिव श्रीमती सूद ने बताया कि प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए जिला कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी(माध्यमिक), को नॉडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रतियोगिताए प्रत्येक वर्ष स्कूल विद्यार्थियों के मध्य आयोजित की जाती है। प्रतियोगिताओं में टेबल टेनिस, बैडमिंटन, 100-200-400 मीटर दौड, लम्बी कूद, उंची कूद, कब्बड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल आदि प्रतियोगिताए ब्लॉक स्तर पर आयोजित की जा रही है।इस क्रम में स्कूली विद्यार्थियों के मध्य खेल-कूद, पोस्टर पेंटिंग इत्यादि प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया गया। न्यायाधीश श्रीमती सूद द्वारा सर्वप्रथम उपस्थित खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें खेल की भावनाओं से खेलने हेतु प्रोत्साहित कर उनके मध्य खेलों का आयोजन शुरु करवाया साथ ही विजेता टीम/विद्यार्थियों का उत्साहन वर्धन किया ।
ब्लॉक स्तर के विजेताओं के मध्य 06 से 15.सितम्बर तक जिला स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जावेगा तथा जिला स्तर के विजेताओं के मध्य संभाग स्तर पर 19 से 30.सितम्बर तक,13. से 15.अक्टूबर तक राज्य स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जावेगा। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल भी प्रदान किए जावेंगे।
