यूपी। ‘आपके इमरान तुर्की को बीजेपी ने ये तोहफा दिया है और वक्फ बोर्ड का निदेशक बनाया है। आप लोग हाथ उठाकर अल्लाह की कसम खाओ कि 2019 लोक सभा में मोदी को वोट दोगे और उसके बाद विधान सभा चुनाव में बीजेपी को वोट दोगे।’ जी हां उत्तर प्रदेश के एक भाजपा नेता द्वारा मुसलमानों को भाजपा औऱ नरेंद्र मोदी को ही वोट देने की कसम खिलवाने की खबर सामने आई है। मामला प्रदेश के संभल का है। यहां मुसलमानों को बीजेपी को ही वोट देने की कसम खिलाने वाले नेता का नाम इमरान तुर्की है।
इमरान तुर्की लखनऊ से वक्फ बोर्ड के निदेशक बनने के बाद जब अपने घर पहुंचे तो उनके स्वागत में स्थानीय भाजपा नेताओं ने बड़ा रोड शो किया। कार्यकर्ताओं ने मोटर साईकिल रैली निकाली जिसमें ढोल नगाड़ों और हूटर लगी गाडिय़ां शामिल थीं। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए इमरान तुर्की ने मुसलमानों से 2019 में बीजेपी को ही वोट देने की अपील करने के साथ उन्हें अल्लाह की कसम भी खिलवाई। इमरान तुर्की के साथ पार्टी के ही रादेश सिंघल ने भी ये कसम मुस्लिमों को दिलवाई।