-दहेज कुप्रथा की रोकथाम के शपथ पत्र का किया वाचन बीकानेर, । दहेज प्रतिषेध दिवस के अवसर पर शनिवार को नारी निकेतन परिसर में स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता गतिविधियों का आयोजन हुआ। प्रतिभागियों ने मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने और शत-प्रतिशत मतदान में भागीदारी की शपथ ली। साथ ही दहेज कुप्रथा की रोकथाम और जागरुकता के शपथ पत्र का वाचन भी किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने कहा कि लोकतंत्र ने हमें मत का अधिकार दिया है। हमें इसका उपयोग करते हुए शत प्रतिशत मतदान की अवधारणा को साकार करना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि वह अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करे। इस दौरान समाज कल्याण अधिकारी नंदकिशोर राजपुरोहित, नारी निकेतन अधीक्षक शारदा चौधरी मौजूद रहे। कार्यक्रम में माहेश्वरी महिला समिति की अध्यक्ष मंजू दम्माणी, सचिव चंद्रकला कोठारी, संतोष राठी, माला लखोटिया, कंचन राठी आदि सामाजिक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।