बीकानेर। रेलवे स्टेशन नजदीक के पाश्र्वनाथ प्लाजा स्थित द हेंगर शोरूम में रेडीमेड वस्त्रों की समर कलेक्शन की भरपूर वैरायटी के साथ कॉटन में शहरवासियों के लिए उपलब्ध करवाई गई है। शोरूम में नई वैरायटी पर स्पेशल छूट का रविवार के अंतिम दिन है।
जेन्ट्स टी शर्ट 180/-, जेन्ट्स हाफ शर्ट 275/-, जेन्ट्स कैप्री 200/-, फुल स्लीव टी शर्ट 280/-, बच्चों की शर्ट 130/-, लोवर 200/-, गर्ल्स टॉप 150/-, गर्ल्स फैंसी टॉप 220/- में दिए जाएंगे। यह स्कीम सिर्फ 2 दिन शानिवार व रविवार के लिए दी जा रही है। शोरूम के संचालक ने बताया कि शोरूम में त्रिपुर व बंगलौर की कॉटन टीशर्ट की भरपूर वैरायटी, मुम्बई रफ टफ जीन्स, डैमेज जीन्स (कट पीट), जेंट्स केप्री, कॉटन ट्राउजर एवं लोवर आदि सभी लेटेस्ट फैशन व क्वालिटी के साथ उपलब्ध है।
जेंट्स शर्ट्स में फुल स्लीव की कॉटन में भरपूर वैरायटी उपलब्ध है। इसके अलावा पार्टी वियर के लेटेस्ट शर्ट्स का कलेक्शन भी उपलब्ध करवाया गया है। साथ ही गर्ल्स वियर के इम्पोर्टेड आइटम कुर्ती, गर्ल्स फैंसी टॉप, प्लाजो सूट, लॉन्ग ड्रेस, फ्लॉरेल गाउन, निटिंग सरग की अनेक वैरायटी तथा बच्चों के लोअर, कैप्री व टी शर्ट उपलब्ध रहेगी।