

जयपुर। राजस्थान की देशी गायों का “बिठाण घी” बिठाण आर्गेनिक फ़ूड प्रोडक्ट ने जन्माष्टमी के पावन अवसर पर लॉन्च जयपुर से किया गया। कम्पनी के डारेक्टर चंद्र प्रकाश जाजड़ा ने बताया राजस्थान की देशी गायों का शुद्ध घी तैयार किया जाता है। जिसकी डिमांड उपभोक्ता में काफ़ी समय से थी। जन्माष्टमी के पावन अवसर से इसकी ऑनलाइन खरीददारी की जा सकती है। कंपनी का प्रयास रहेगा की वें अपने ग्रहकों को शुद्ध घी घर बैठे मुहैया कराएगीऔर राजस्थान की गायों का घी देश भर में पहुंचने का प्रयास करेगी। मिलावट के दौर में शुद्धता का हरसंभव प्रयास करेंगी। जाजड़ा ने बताया ग्राहकों की संतुष्टि हमारा पहला ध्यय रहेगा ।एक बार हमारे प्रोडक्ट “बिठाण घी” मंगवाकर सेवा का अवसर दे। कम्पनी में एक किलो और आधा किलो पेकिंग कांच के भाड़ में उपलब्ध है।
