OmExpress News / New Delhi / दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) का जादू चल गया है। अरविंद केजरीवाल का लगातार तीसरी बार दिल्ली के सीएम बनना तय हो गया है। दिल्ली की जनता ने शाहीन बाग और नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के मुद्दे को नकारते हुए स्थानीय मुद्दे के आधार पर वोट दिया है। पिछले चुनावों की तरह इस बार भी कांग्रेस इन चुनावों में खाता नहीं खोल पाई। वहीं, बीजेपी ने अपनी टैली मजबूत की है। इस तरह आप के खाते में 62 सीटें आयी वहीं बीजेपी ने 8 सीटें जीती। AAP Won 62 Seats
केजरीवाल का विवादित मुद्दों से किनारा
इन चुनावों में आप ने बड़ी चतुराई से विवादित मुद्दों के किनारा करते हुए स्थानीय मुद्दों पर लोगों से वोट मांगे। केजरीवाल ने चुनावों में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मुद्दे को उठाया और जनता के बीच इसी आधार पर वोट मांगा। बीजेपी ने शाहीन बाग और CAA का मुद्दा जोर-शोर से उठाया लेकिन दिल्लीवालों ने इन्हें सिरे से नकार दिया। AAP Won 62 Seats
केजरीवाल के सामने मजबूत उम्मीदवार नहीं
दिल्ली चुनाव में केजरीवाल की टक्कर का नेता विपक्ष पेश नहीं कर पाई। पिछले 5 साल में केजरीवाल के किए गए कामों का जनता में अच्छा संदेश गया और जनता ने दिल खोलकर आप को वोट दिया। केजरीवाल की मजबूती का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि न तो बीजेपी और न ही कांग्रेस ने इन चुनावों के लिए सीएम कैंडिडेट की घोषणा की थी।
बीजेपी ने आंकड़ा सुधारा
2015 चुनावों बीजेपी को 3 सीटों पर जीत मिली थी लेकिन इस बार भगवा दल ने अपनी टैली को मजबूत किया है। बीजेपी ने इस चुनाव में शाहीन बाग और CAA को मुद्दा बनाया था लेकिन उसे इससे ज्यादा फायदा होता नहीं दिखा। पार्टी को इस मुद्दे के भरोसे जीत का भरोसा था लेकिन केजरीवाल के कामों के आगे बीजेपी की एक नहीं चली। AAP Won 62 Seats
कांग्रेस का क्या होगा?
इन चुनावों में सबसे बुरी स्थिति कांग्रेस की रही। 2015 चुनावों में कांग्रेस को कोई सीट नहीं मिली थी और इसबार भी पार्टी को खाता खोलते नहीं दिख रही है। पार्टी की बुरी स्थिति हो गई है। उसका वोट शेयर भी सिंगल डिजिट में चला गया है। कांग्रेस ने हार भी स्वीकार कर लिया है।
पीएम ने दी बधाई तो सीएम बोले, साथ-साथ करेंगे काम
दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम मंगलवार को आ गया। आम आदमी पार्टी को इस बार भी बंपर जीत हासिल हुई है। जबकि भाजपा सीटों पर पिछले साल की तुलना में बढ़त पा सकी है। आप मुखिया अरविंद केजरीवाल को हर तरफ से बधाई मिल रही है और वही दिल्ली की जनता का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। इस बीच उन्हें सबसे अहम बधाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मिली है। AAP Won 62 Seats
हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को दिल्ली चुनावों में जीत के लिए बधाई। मैं आशा करता हूं कि दिल्ली की जनता की अपेक्षाओं को वे पूरी करेंगे।
Thank u so much sir. I look forward to working closely wid Centre to make our capital city into a truly world class city. https://t.co/IACEVA091c
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 11, 2020
जेपी नड्डा ने भी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट के बाद अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को शुक्रिया कहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘आपका शुक्रिया सर। मैं केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए इच्छुक हूं। हम दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाने की दिशा पर काम करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा दिल्ली की जनता की ओर से दिए गए जनादेश का सम्मान करती है। AAP Won 62 Seats
सभी कार्यकर्ताओं ने इस चुनाव में अथक परिश्रम किया और दिन-रात चुनाव में लगे रहे हैं। सभी कार्यकर्ताओं का ह्रदय से अभिनंदन और साधुवाद।जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा इस जनादेश को स्वीकारते हुए रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी और प्रदेश के विकास से जुड़े हर मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी। इस विश्वास के साथ की आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली का विकास करेगी, मैं अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को बधाई देता हूं।
राजनाथ सिंह ने भी दी शुभकामनाएं
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने के लिए मैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को बधाई देता हू्ं। राजनाथ सिंह की बधाई पर अरविंद केजरीवाल ने भी शुक्रिया कहा है। इधर, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी अरविंद केजरीवाल को उनकी जीत पर बधाई दी है। हेमंत सोरेन ने कहा कि जीत की हैट्रिक लगाने पर अरविंद केजरीवाल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। दिल्ली की जनता ने एक बार फिर विकास एवं प्रेम को अपनाकर नफरत और द्वेष की राजनीति को परास्त किया है।