बीकानेर । अतिरिक्त कलक्टर नगर अजय पाराशर ने कहा है कि विद्यार्थी शिक्षित व संस्कारित बने तथा अपने से बड़ों का सम्मान करें। व्यसन व नशाखोरी की प्रवृति से स्वयं बचे तथा दूसरों को बचाने के कार्य करें।
पाराशर रविवार को जवाहर नवोदय विद्यालय गजनेर में अणुवत शिक्षक संसद की बीकानेर इकाई के तत्वावधान में आयोजित व्यसन व नशामुक्ति संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप् में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि व्यसन व नशा मुक्ति के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सहित देश के प्रमुख नेता, महापुरुष प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि नशे की प्रवृति से स्वास्थ्य, धन व इज्जत की क्षति होती है।
अतिरिक्त कलक्टर पाराशर ने कहा कि विद्यार्थी अपने माता-पिता, गुरुजनों व अपने से बड़ों का सम्मान करें। इनका सम्मान करने से आयु, यश, बल व बुद्धि की वृद्धि होती है। विद्यार्थी स्वयं अच्छे नागरिक बनने के संकल्प के साथ शिक्षित व संस्कारित बने तथा अशिक्षित बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करें। विशिष्ट अतिथि शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक विजय शंकर आचार्य ने कहा कि विद्यार्थी अनुशासित व सदाचारी बनकर अपने जीवन का विकास करें। हनुमानगढ़ के भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी नारायण सिंह राठौड़ ने कहा कि व्यसन व नशा मुक्त जीवन जीने वाले तथा अनुशासित रहकर शिक्षाग्रहण करने वाले विद्यार्थी सदा विकास करते हैं। नई बुलंदियों को छूते हैं। जाट सभा के प्रतिनिधि व कवि प्रदीप चौधरी ने ’’नशा नाश का द्वार’’ कविता सुनाई। अणुव्रत शिक्षक संसद के प्रदेशाध्यक्ष खुशाल चंद व्यास ने मुख्य वक्ता के रूप् में कहा कि विद्यार्थी छोटे-छोटे संकल्पों के साथ अपने में व्याप्त बुराइयों का त्याग करें तथा अच्छे व श्रेष्ठ नागरिक बनने का प्रयास करें। साम्प्रदायिक सौहार्द व आपसी भाई चारा रखे। भारत स्काउट गाइड के वरिष्ठ सदस्य पूनम चंद आदि ने विचार व्यक्त किए। स्कूल के प्राचार्या ओ.पी.मुदगल ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा स्कूल की गतिविधियों से अवगत करवाया।