बीकानेर । भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अनिल गुप्ता ने सोमवार को जिले के 48वें जिला कलक्टर व जिला मजिस्ट्रेट के रूप में पदभार संभाला। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर ने उन्हें चार्ज सौंपा। गुप्ता इससे पहले जालौर में जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत थे। वे सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक सहित विभिन्न पदों पर चुके हैं।
पदभार ग्रहण करने के बाद गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता रहेगी। जनसुनवाई के माध्यम से आमजन की समस्याएं सुनने एवं उनके निस्तारण की दिशा में कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ व पारदर्शी प्रशासन की परिकल्पना को साकार किया जाएगा। आमजन से सीधा संवाद स्थापित करने का प्रयास होंगे।
रेलवे फाटक की समस्या पर जिला कलक्टर ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार इस समस्या के समाधान के प्रयास होंगे, जिससे आमजन को राहत मिल सके। पदभार ग्रहण करने के बाद कलक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं के कार्मिकों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आमजन के कल्याण से जुड़े कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता से संपादित किया जाए। उन्होंने विभिन्न शाखाओं द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में जाना।
जिला कलक्टर ने जिला रसद अधिकारी से अन्नपूर्णा भंडारों की स्थिति ,पॉस मशीन से राशन वितरण तथा सीडिंग के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राशन वितरण प्रक्रिया की प्रभावी मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने संपर्क पोर्टल के लंबित एवं निस्तारित प्रकरणों के बारे में जाना तथा कहा कि पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण एवं वेरिफिकेशन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों से आए विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनीं।