बीकानेर । भारतीय तीरंदाजी संघ नई दिल्ली द्वारा बीकानेर के अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रशिक्षक अनिल जोशी को राष्ट्रीय कैंप में प्रशिक्षक नियुक्त किया गया। रोहतक हरियाणा के साई केन्द्र में आयोजित एक माह के इंडिया कैंप में अनिल जोशी को इस कैंप में भारतीय पैरा तीरंदाजी टीम को प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आगामी 10 सितम्बर से 18 सितम्बर तक बीजिंग चाइना में आयोजित होने वाली पैरा वर्ल्ड चैंपियनशिप टीम के लिए चयन इसी कैंप से होना है। इस कैंप में भारत के चुनिंदा तीरंदाजों को शामिल किया गया है एक महीने तक आयोजित इंडिया कैंप में राजस्थान के अनिल जोशी को बतौर प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है। जिला तीरंदाजी संघ के सचिव शक्तिरतन रंगा ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में बीकानेर के तीरंदाज श्यामसुंदर स्वामी भी हिस्सा ले रहे है गौरतलब है कि श्यामसुंदर स्वामी पिछले दिनांे हैदराबाद में आयोजित पैरा राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में चैंपियन रह चुके हैं इस प्रशिक्षण शिविर के लिए 16 खिलाडियों का चयन किया है इंडिया कैंप के प्रशिक्षक अनिल जोशी पहले भी भारत की और से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर तीरंदाजी प्रशिक्षक रह चुके है पिछले दिनों हैदराबाद में आयोजित पैरा राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में चैंपियन रह चुके इस प्रशिक्षण शिविर में कुल 16 खिलाडी एव 4 प्रशिक्षको का भारतीय तीरंदाजी संघ ने चयन किया है इंडिया कैंप के प्रशिक्षक अनिल जोशी पहले भी भारत की और से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तीरंदाजी प्रशिक्षक रह चुके है।