शहीद हमारे देश की धरोहर : बाजोर

शहीदों के आश्रितों का किया सम्मान

बीकानेर। सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर ने कहा कि शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर विद्यार्थी, राष्ट्र हित में कार्य करें। बाजोर शनिवार को श्रीडूंगरगढ़ के  बिग्गाबास रामसरा स्थित शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी पार्क में आयोजित शहीद चौधरी के पिता के सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर बाजोर ने शहीद के पिता कन्हैयालाल सिहाग का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।

बाजोर ने कहा कि शहीद हमारे देश की धरोहर हैं। सैनिक अत्यन्त विषम परिस्थितियों में भी देश की रक्षा करते हैं। शहीद हम सब के लिए पूजनीय हैं। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनें। अभिभावक अपने बच्चों को देश सेवा के लिए प्रेरित करें। शहीद चौधरी के पिता कन्हैयालाल सिहाग ने कहा कि सरकार द्वारा राज्य के शहीद परिवारों के पास जाकर उनकी व उनके क्षेत्र की समस्याओं को सुना जा रहा है, यह अत्यन्त सराहनीय व संवेदनशील कदम है। उन्होंने गांव के विकास के सम्बन्ध में अनेक मांग व सुझाव रखे। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल बी के मजूमदार ने कहा कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। शहीद सम्मान समिति सदस्य कर्नल जगदेव सिंह ने कहा कि समिति द्वारा राज्य के सभी जिलों में जाकर शहीदों के परिजनों का सम्मान किया जा रहा है। शहीद सुनील कुमार यादव के पिता सांवलराम यादव ने कहा कि गौरव सैनानियों के कारण हमारा देश सुरक्षित है।

ग्रामीणों ने शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी रा. उ. मा. विद्यालय, बिग्गाबास रामसरा में सत्र 2017-18 में कक्षा 10 वीं व 12वीं का परीक्षा केन्द्र खुलवाने की मांग रखी। ग्रामीणों ने गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुलवाने, सामुदायिक भवन बनवाने, रेलवे अंडर ब्रिज बनवाने की मांग रखी। इस पर बाजौर ने कहा कि इन समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

इससे पूर्व बाजोर ने शहीद चौधरी समाधि स्थल व प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाए व यहां रखे टैंक का अवलोकन किया। शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट किया। इस अवसर पर स्क्वाड्रन लीडर एल एन वर्मा, मोहन सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।