बीकानेर । राजकीय महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में अकादमिक एनसीसी, रेंजरिंग, एनएसएस व सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महाविद्यालय की छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किये गये। समारोह की मुख्य अतिथि डी.आर.एम. नार्थन रेलवे श्रीमती मंजु गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि अभिमन्यु सिंह राजवी थे। समारोह के विशेष आमंत्रित अतिथि उद्यमी नरेश चुग व श्रीमती शशि चुग थी।
इस अवसर पर श्रीमती राम प्यारी झाम की स्मृति में उनकी पुत्रियों द्वारा महाविद्यालय के बीएससी, बीकाम, व बीए कक्षाओं में विभिन्न कक्षाओं में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रही छात्राओं को नकद पुरस्कार दिए गये। कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं द्वारा नृत्य नाटिका ‘‘कृष्ण पारिजात ” तथा ‘‘कालबेलिया” नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि श्रीमती मंजु गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान में देश में महिलाएं और छात्राएं हर क्षेत्रा में अग्रणी है तथा छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रही महिलाओं से प्ररेणा लेकर अपनी प्रतिभाओं को और विकसित करना चाहिए।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ कौशल पारीक ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। छात्रा परामर्शदात्राी प्रभारी डॉ कीर्ति माथुर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।