अर्हम् इंग्लिश एकेडमी के वार्षिकोत्सव का आयोजन, 350 विद्यार्थियों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

बीकानेर । उपनगर भीनासर स्थित अर्हम् इंग्लिश एकेडमी सी. सै. स्कूल का 18 वॉं वार्षिकोत्सव ‘‘ पर्यावरण बचाओ ’’ का रंगारंग कार्यक्रम गंगाशहर स्थित तेरापंथ भवन में  रविवार को आयोजित किया गया । पर्यावरण बचाओ: स्वच्छता फैलाओ की प्रेरणा से ओतप्रोत कार्यक्रम विजय उद्योग के मण्डल निदेशक रवि शेखर जयपुर , बीकानेर नगर निगम के महापौर  नारायण चौपडा, शिक्षा उपनिदेशक ओम प्रकाश सारस्वत के मुख्यातिथ्य एवं डॉ. मेघराज आचार्य की अध्यक्षता में हुआ  ।

कार्यक्रम का आगाज मॉं सरस्वती के दीप प्रज्जवलन के साथ अतिथियों द्वारा किया गया । नर्सरी से बारहवीं तक के 350 विद्यार्थियों ने प्रभावी पौशाक , आकर्षक भावभांगिमाओं, संगीत संवाद, नृत्य  नाटिका की अदायगी से करताल ध्वनि बटोरी । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि रवि शेखर ने कहा कि शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अभिभावकों का दायित्व होता है कि वो बच्चों को संस्कारित कर अच्छे नागरिक बनाएं । बच्चों ने पर्यावरण पर प्रस्तुति देकर हमे पर्यावरण के प्रति जागरूक किया है । विद्यार्थियों में यह भावना बचपन से होने पर केवल संस्कारों का प्रस्फूटन ही नहीं अपितु देश के लिए नये दौर की शुरूआत कही जा सकती है । मेयर नारायण चौपड़ा ने कहा कि स्वच्छता के लिए अपने गली मोहल्लों से जागरूक होना होगा । विद्यार्थियों के द्वारा स्वच्छता के लिए जो नाट्य प्रस्तुति  दी है उससे निश्चित ही हमें प्ररेणा लेनी चाहिए । शिक्षा उपनिदेशक श्री ओम प्रकाश सारस्वत ने कहा कि विद्यालयों द्वारा शिक्षा के साथ साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होने पर चुहुमुखी प्रतिभा का विकास होता है। इस विद्यालय ने नियमित मेरिट प्रदान कर शिक्षा के क्षेत्र मे निष्चित ही अलख जगाई है । पर्यावरण एवं शैक्षिक कार्यक्रम के माध्यम से सभी को जागरूक करने का बच्चों द्वारा बखुबी प्रयत्न किया गया ।

शाला के प्रबंध निदेशक सुरेन्द्र कुमार डागा ने स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि विभिन्न राज्यों की 33 प्रस्तुतियां बच्चों ने अपने स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के निर्देशन में तैयार की । पर्यावरण एवं स्वच्छता पर विषेष रूप से प्रस्तुतियां देने के पीछे आम जनता को इसके प्रति जागरूक होने की प्रेरणा रही है । कार्यक्रम के दौरान स्कूल संचालिका श्रीमती रमा जैन ने वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया ।

जिला स्तर पर चतुर्थ स्थान प्राप्तकर्ता स्कूल की छात्रा नीलम पंवार को ‘बालरत्न’ से नावाजा गया । पत्रकार ओम दैया को वर्ष 2016 को ‘मिडिया सहायक’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के दौरान शिक्षिका  रेखा जैन, सीमा जैन, कोमल जैन, खुशबू ललानी ,ज्योति सेठिया को ‘शिक्षक रत्न’ से नवाजा गया । सुनील रामावत को ‘अर्हम् पर्ल’ अवार्ड से सम्मानित किया गया । डॉं. नीलु सोलंकी को ‘आदर्श शिक्षक’ का सम्मान दिया । कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों की संस्कृति के बारे में विद्यार्थी रंग-बिरंगी प्रस्तुतियां दी व मेरिट में स्थान प्राप्तकर्ता छात्र / छात्राओं को भी पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर अणुव्रत समिति के अध्यक्ष इन्द्रचंद सेठिया, डॉ. नीलम जैन, रक्षा डोगरा,  भंवर लाल डागा , भवंरलाल बडगुजर , जन सेविका सरोज मरोटी नोखा , डॉं. अजय जोशी , सुमित शर्मा , राज कुमारी दैया , कमलेश चारण डॉं नीमित सक्सैना आदि गणमान्यजन मौजूद थे । कार्यक्रम का कुशल संचालन स्कूल की छात्रा सुश्री एकता सोलंकी एवं ज्योति प्रकाश रंगा ने किया ।