बीकानेर । रंग-रेखाओंसे उकेरी कला-आकृतियों से दीर्घा समृद्ध थी तो कला- प्रशिक्षकों, पारखियों एवं कला-रसिकों की तारीफ युवा चित्रकारों का हौसला बढ़ा रही थी। ऐसे कला मयी वातावरण में कला-पुजारी के बोल गूंजे, अनंत संवित् के इस विस्तृत पटल पर सौंदर्य रेखाओं से बनी हुई आकृतियों की आत्मा आनंद तत्व है। प्रदर्शित कृतियों में विश्वात्मा की अनिर्वचनीय कला की झलक मिलती है। कलाकारों को प्रोत्साहित करते यह कहा लालेश्वर महादेव मंदिर के अधिष्ठाता स्वामी संवित् सोमगिरि ने, वे नागरी भंडार परिसर में स्थित सुदर्शना कला दीर्घा में एल पी एस आर्ट क्रिएशन द्वारा आयोजित कला प्रदर्शनी के समापन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कला का प्रदर्शन करने वाली अभिलाषा सुराणा, श्रद्धा दइया, प्रीति सोलंकी, लीना सोनी को शुभकामनाएं दी। विधायक भंवर सिंह भाटी ने कहा कि प्रदर्शित सभी 50 पेंटिंग्स 55 बोतलों की कलाकृतियां कला सौंदर्य की दृष्टि से उत्तम हैं। प्रदर्शनी को उप महापौर अशोक आचार्य, शायर बुनियाद हुसैन जहीन, पेंटर भोज, भाजपा के महावीर रांका, भगवती प्रसाद पारीक, भाविप के मुनींद्र प्रकाश अग्निहोत्री, रमेश भोजक समीर, डॉ मेघराज आचार्य, डा नीलम जैन सहित अनेक गणमान्य लोगों ने सराहा।