OmExpress News / New Delhi / दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal Tested Negative for COVID-19) को कोरोना संक्रमण नहीं है। मंगलवार को उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट आ गई है। केजरीवाल की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। अरविंद केजरीवाल की रविवार को तबीयत बिगड़ गई थी। हल्का बुखार और गले में दर्द की शिकायत के बाद उनका कोरोना वायरस (कोविड-19) टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। कोरोना वायरस जैसे लक्षण दिखने के बाद केजरीवाल ने खुद को आइसोलेट कर लिया था।
रविवार दोपहर ही अपनी सभी बैठक कर दीं रद्द
सीएम केजरीवाल ने रविवार की सुबह एक बैठक में हिस्सा लिया था। इसके बाद तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने कोई बैठक नहीं की। केजरीवाल को जब खुद में कोरोना वायरस के लक्षण दिखे तो उन्होंने रविवार दोपहर ही अपनी सभी बैठक रद्द कर दीं। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केजरीवाल की तबीयत को लेकर कहा था, ‘मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कल (7 जून से) से हल्का बुखार और गले में दर्द है। जिसके बाद से उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। हम भगवान से प्रर्थना करते हैं कि वो जल्द स्वस्थ्य होकर काम पर लौटें।
मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी दर्ज
बता दें राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। ताजा आंकड़ों के अनुसार यहां दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 29943 हो गई है। वहीं देश में मंगलवार को कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान ही कोरोना वायरस के 9987 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 266598 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में 331 लोगों की मौत हुई है और मृतकों का आंकड़ा 7466 तक पहुंच गया है। वहीं, अभी तक कुल 129215 मरीज ठीक हो चुके हैं, जिसके बाद इस वायरस के एक्टिव केस 129917 हैं।