OmExpress News / Bengaluru / अखिल भारतीय ओसवाल परिषद का चुनाव कार्यक्रम बनशंकरी स्थित होटल 1947 रेस्ट्रॉन्ट में संपन्न हुआ। सामूहिक पंच परमेष्ठी वंदना के पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष नरपत सिंह चोरड़िया ने सभी का स्वागत किया। महामंत्री विनय बैद ने चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दी। (Akhil Bharatiya Oswal Parishad Bengaluru)
चुनाव अधिकारी नोरतनमल चोरड़िया ने चुनाव प्रक्रिया का जिक्र करते हुए आगामी तीन वर्षों के कार्यकाल के लिए अशोक नागोरी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर सर्व सम्मति से निर्वाचन की घोषणा की। निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष नरपतसिंह चोरड़िया एवं निवर्तमान महामंत्री विनय बैद ने नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक नागोरी का माला एवं शाल्यार्पण कर स्वागत किया।
नागोरी समाज में अत्यंत सक्रिय हैं व अनेक वर्षों से परिषद को अपनी समर्पित सेवाएं प्रदान करते आए हैं: रायचंद खटेड़
परिषद के संस्थापक चेयरमैन रायचंद खटेड़ ने अपने वक्तव्य में अखिल भारतीय ओसवाल परिषद द्वारा समग्र जैन समाज की एकता के लिए प्रतिबद्धता का जिक्र करते हुए कहा कि परिषद बिना किसी सांप्रदायिक भेद भाव के समाज एवं राष्ट्र हित में उल्लेखनीय सेवा कार्य करने वाली संस्थाओं एवं व्यक्तियों को सम्मानित करने का कार्य निरंतर जारी रखेगी।
उन्होंने अशोक नागोरी को नए राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये जाने पर बधाई देते हुए कहा कि अशोक नागोरी समाज में अत्यंत सक्रिय हैं व अनेक वर्षों से परिषद को अपनी समर्पित सेवाएं प्रदान करते आए हैं। उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से परिषद प्रगति की नयी उंचाईयों पर पहुंचेगी ऐसा उन्हें विश्वास है।
शीघ्र ही की जाएगी पूरी कार्यकारिणी की घोषणा
नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक नागोरी ने परिषद के महामंत्री पद पर डॉ विजयकुमार सुराना, दो उपाध्यक्ष गौतमचंद नाहर एवं राजेन्द्रकुमार मुणोत तथा कोषाध्यक्ष पद पर कमलसिंह भूतोड़िया के नाम घोषित करते हुए कहा कि शीघ्र ही पूरी कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी।
जैन एकता एवं समाज सेवा गुणानुवाद अभिनंदन के सुन्दर आयामों का वर्णन करते हुए परिषद की उन्नति में संस्थापक चेयरमैन रायचंद खटेड़ के अतुलनीय योगदान की सराहना की। अशोक नागोरी ने कहा कि सबके साथ में ही सबका विकास समाया हुआ है। राष्ट्र एवं समाज हित के लिए आवश्यक है कि हम सबको मिलजुलकर एक दूसरे का उत्साह बढ़ाते हुए कार्य करना है और सेवा कार्य करने वालों को हर तरह से प्रोत्साहित करना है।
इस अवसर पर निवर्तमान कोषाध्यक्ष डालमचंद छाजेड़, विजयसिंह भूतोड़िया, माणिकचंद बलदोटा, कैलाशचंद भंसाली, ज्ञानचंद मेहता, बी शांतिलाल पोकरना, प्रकाशचंद जोगड़, महेश चौधरी, हंसराज गाँधी, संतोष चोरड़िया, रोशनकुमार मेहता आदि अनेक सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रही।