Baba Ramdev Fair
Baba Ramdev Fair
बाबा रामदेव मेला : श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू

बीकानेर । बाबा रामदेव के मेले से पूर्व ही जोधपुर, नागौर, बीकानेर मार्ग से हजारों की संख्या में श्रद्धालु रुणिचा धाम आने शुरू हो गये हैं। श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू होने के साथ ही शहर के मुख्य मार्गों पर श्रद्धालुओं की रेलमपेल बढ़ गई है। कोई पैदल तो कोई मोटरसाइकिलों पर तो कई श्रद्धालु जुगाड़ तथा अन्य गाडिय़ों में बैठ बाबा रामदेव की समाधी के दर्शनों के लिए पोकरण पहुंच रहे हैं।

बाबा रामदेव के मेले से पूर्व आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा का इन दिनों पोकरण में हुजूम उमड़ने लगा है। शहर से रामदेवरा, सांकड़ा, फलसूंड तथा जोधपुर जाने वाले मुख्य मार्गों पर इन दिनों कई श्रद्धालु हाथ में लम्बी ध्वजाएं लिए, सिर पर बाबा रामदेव की पट्टियां बांध कर तथा बाबा के जयकारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। मेले से पूर्व आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जहां व्यापारिक वर्ग में अच्छे व्यापार की खुशी झलक रही है वहीं दूसरी ओर श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर पुलिस प्रशासन परेशान नजर रहा है। लेकिन इन सब से परे श्रद्धालु बाबा रामदेव के जयकारे लगाते हुए शहर में प्रवेश कर रहे हैं।

मोटर साइकिलों की लगी है भीड़
बाबा रामदेव की समाधी के दर्शनों की कामना को लेकर दूर दराज से आने वाले श्रद्धालु मोटर साइकिलों पर पोकरण तथा रामदेवरा पहुंच रहे हैं। मोटरसाइकिलों की संख्या में इजाफा हो गया है। शहर में कभी पचास तो कभी साठ से अधिक मोटर साइकिलों के कई ग्रुप दूर दराज से रामदेवरा जा रहे हैं। ऐसे में कई बाइक सवार श्रद्धालु पोकरण में रुककर बाबा के गुरू बालीनाथ धुणे में दर्शनों के लिए रुक जाते हैं। जिससे शहर की मुख्य सड़क मार्गों पर मोटर साइकिल सवारों का झुंड दिखाई दे रहे हैं।

सजने लगे हैं रामरसोड़े
बाबा रामदेव के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शहर के पांच किलोमीटर की परिधि में लोगों द्वारा जनसहयोग से रामरसोड़ों का निर्माण करवाया है। जहां पर दूर दराज से आने वाले बाबा रामदेव के पद यात्रियों का ठहराव करवाकर भोजन, दवाईयां आदि का वितरण किया जा रहा है। वहीं बाबा के श्रद्धालुओं के पैरों में हुए घावों का चिकित्सकों द्वारा निशुल्क उपचार किया जा रहा है।

भादवा की बीज से बाबा रामदेव का मेला आरंभ होगा

मसूरिया स्थित बाबा रामदेव के गुरु बालिनाथ की समाधि पर 25 लाख से भी अधिक जातरू दर्शन करने आएंगे। मेले के लिए मसूरिया स्थित मंदिर प्रांगण तैयार हो गया है। इस बार यहां लाइटिंग सर्किल के साथ ही फाउंटेन भी बनाया गया है।