भारत सरकार के राष्ट्रीय अभियान अन्तर्गत अलबेलों राजस्थान व 9वंडर इंटरटेन्टमेंट की शानदार पस्तुति ” बाबुल थारी लाडली” मर्मस्पर्शीय पारिवारिक राजस्थानी नाटक का ब्लू मून क्लब मीरा भायंदर में जो कि मुम्बई का मिनी राजस्थान के नाम से प्रसिद्ध है प्रसिद्ध टी वी फि़ल्म के कलाकारों द्वारा मंचन हुआ कार्यक्रम में बहुत सारे मारवाड़ी समाज के गणमान्य लोगो की व मुम्बई की सभी राजस्थानी संस्था के पदाधीकारीयो की उपस्थिति रही जैसे रहेगी राष्ट्र लक्ष्मीकांत राठी (सुप्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी) व मीरा भायंदर के प्रथम महापौर व समाजसेवी गिल्बर्ट मेंडोंसा के हाथों से कार्यक्रम का उद्धघाटन हुआ।

समारोह अध्यक्ष महेश राठी (राष्ट्रीय अध्यक्ष) मारवाडी महासभा विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र शर्मा (हरिओम) सुप्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी दीनदयाल मुरारका श्रीमती सुमन जी अग्रवाल, श्रीमती सुनीला शर्मा, शिखा अभिषेक भटवेडा श्री अमृत अग्रवाल, सीए प्रदीप अग्रवाल, मुरली बालन,रामस्वरूप सैनी,पिंटू कुमावत, रमाकांत परसरामपुरिया, वसन्त अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, सुभाष चपलोत, मनुभाई मेहता,(मेक्सेस मॉल) नरेन्द्र मेहता, प्रताप सरनाईक आमदार, डिंपल मेहता महापौर गीता भरत जैन पुर्व महापौर नगर सेवक व टी वी फि़ल्म जगत से ओम व्यास, अरविंद वाघेला, प्रमोद सिंह, कुनाल सिंह राजपूत, माहिया आदि की उपस्थिति रही। सभी अतिथियों को सन्मानित किया गया सभी नाटक देखने के बाद इतने भावुक हो गए कि नाटक की परसंशसा करने को मजबूर हो गए। कार्यक्रम का मंच संचालन देवेंद्र पोरवाल व राम शर्मा ने किया। जो सरानिये रहा कार्यक्रम को सफल बनाने में सुशील शाह श्री श्याम मंडल का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम के आयोजन राजकुमार सैनी,पूजा अग्रवाल जुगल के. नायक ने कार्यक्रम के लास्ट में सभी अतिथियों व दर्शकों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।(PB)