बीकानेर । खुले में शौच से मुक्ति के लिए जिले में किए प्रयासों की झांकी ‘बंको बीकाणो’ राजस्थान दिवस के अवसर पर जयपुर में बीकानेर संभाग का प्रतिनिधित्व करेगी। शुक्रवार को डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में संभागीय आयुक्त सुवालाल की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा इसे संभाग की सर्वश्रेष्ठ झांकी के रूप में चुना गया।
संभागीय आयुक्त ने इस अवसर पर बताया कि सर्वश्रेष्ठ झांकी 26 मार्च को बीकानेर से रवाना होगी। 27 से 29 मार्च तक राज्य स्तर पर पूर्वाभ्यास किया जाएगा तथा 30 मार्च को राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह में इसे प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि झांकी के साथ बीकानेर, चूरू और श्रीगंगानगर से लोक कलाकारों की टोली भी जयपुर जाएगी, जो वहां लोककलाओं का प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान दिवस के अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें परम्परागत खेलकूद प्रतियोगिताएं, विकास एवं चित्रा प्रदर्शनी, विशेष पूजा अर्चना आदि सम्मिलित हैं।
जिला कलक्टर पूनम ने कहा कि जिले ने राज्य के पहले और देश के दूसरे ओडीएफ जिला बनने का गौरव प्राप्त किया है। इसी प्रयास की झांकी का राज्य स्तरीय समारोह में प्रदर्शित होना एक उपलब्धि है। कमेटी में संभागीय आयुक्त के अलावा राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ए. के. गहलोत और मेजर भारत भूषण भी सम्मिलित थे। कार्यक्रम में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त डॉ. राकेश कुमार शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी. एल. मेहरड़ा, उपखण्ड अधिकारी ओम प्रकाश, जिला रसद अधिकारी पार्थसारथी, पर्यटन अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
जूनागढ़ का मॉडल रहा आकर्षण का केन्द्र
‘बंको बीकाणो’ झांकी में ओडीएफ के साथ-साथ मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान और जलग्रहण के माध्यम से बूंद-बूंद पानी बचाने का संदेश दिया गया, वहीं जूनागढ़ का मॉडल, लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया लोक गीत, रोबीलो और पिणहारियों की जीवंत झांकी के अलावा करणी माता मंदिर आदि के फ्लैक्स ने इसे और अधिक आकर्षक रूप प्रदान कर दिया। अन्य झांकियों में पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय की देशी गौवंश को प्रोत्साहित करने वाली झांकी तथा चूरू की झांकी प्रमुख थी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमांे की दी प्रभावमयी प्रस्तुति
इस अवस पर 18वीं बटालियन द माहर रेजिमेंट द्वारा बैंड वादन की प्रभावमयी प्रस्तुति दी गई। अहमद हारून कादरी एवं पवन स्वामी ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए तथा श्रीगंगानगर के अनिमा डांस ग्रुप ने कालबेलिया नृत्य पेश किया। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।
एक कदम स्वच्छता की और…
कल सुबह 10.30 बजे मस्त मण्डल सेवा संस्था द्वारा कचरा संग्रहण करने वाली नौ टैक्सियों का उद्घाटन किया जायेगा। उक्त टैक्सियां गंगाशहर, भीनासर, किसमीदेसर, सूजानेदसर, उदयरामसर, गोपेश्वर बस्ती, शिवा बस्ती, चौधरी कॉलोनी आदि जगह से नि:शुल्क घर-घर जाकर कचरा संग्रहण करेगी।
26 मार्च को संस्था द्वारा इन्द्रा चौक में 10.30 बजे एक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खान, वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजकुमार रिणवा, संसदीय सचिव श्री डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, विशिष्ट अतिथि महापौर श्री नारायण चौपड़ा, डॉ. गोपाल जोशी विधायक, सुश्री सिद्धि कुमारी विधायक, श्री सत्यप्रकाश आचार्य जिलाध्यक्ष भाजपा, श्री अशोक आचार्य उपमहापौर व कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री श्री देवीसिंह भाटी करेंगे। मस्त मण्डल सेवा संस्था के अध्यक्ष विजय मालू, संरक्षक लूणकरण सामसूखा, संरक्षक महावीर रांका, सचिव पूनमचंद चौरडिय़ा है।