अहमदाबाद : जीनियस इंडियन अचीवर्स अवार्ड्स 2016 आयोजित
अहमदाबाद । इंडिया वर्ल्डस रिकॉर्ड बुक व जीनियस फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजित “जीनियस इंडियन अचीवर्स अवार्ड्स 2016”  समारोह अहमदाबाद के “विशाला रिसोर्ट” में आयोजित हुआ, यह समारोह “दिव्यांग बच्चों” की मदद के लिए आयोजित किया गया, इस समारोह में देश के समाजसेवी, गिनीज बुक रिकार्ड्स होल्डर्स भी शामिल रहे, तथा वर्ल्डस रिकार्ड्स होल्डर्स व “दिव्यांग बच्चों” की परफॉरमेंस भी रही। तथा देश के टॉप ४० जीनियस शाक्शसियतों का अलग अलग कैटेगरी में सम्मान किया गया, जिसमे मूल गागरिया गाँव की सुश्री पार्वती को  “सोशल एक्टिविस्ट ऑफ़ दी ईयर 2016” अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इंडिया वर्ल्डस रिकॉर्ड बुक के चेयरपर्सन पवन सोलंकी ने बताया की सुश्री पार्वती ने कम उम्र में बालिका शिक्षा व सोशल अवरनेस का काबिले तारीफ काम किया है, इसलिए “सोशल एक्टिविस्ट ऑफ़ दी ईयर 2016” ख़िताब पाने वाली इकलोती वीमेन है। इस कार्यक्रम में विश्व में सबसे लम्बी मुछो के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डधारी मारवाड़ के रामसिह चौहान ने अपनी १८ फिट लम्बी मुछो का प्रदर्शन किया तो विश्व के सबसे तेज़ पियानो वादक अमन बाथला ने अपनी अँगुलियों के जादू से पियानो बजा कर समस्त दर्शकों का दिल जीत लिया व “दिव्यांग बच्चों” की परफॉरमेंस ने सबको मंत्र मुग्ध कर लिया और दिव्यांग कॉमेडियन जय छनियारा ने खूब हंसाया।