बीकानेर में हाईकोर्ट की बैंच स्थापित करने की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा : सांखला
बीकानेर में हाईकोर्ट की बैंच स्थापित करने की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा : सांखला
बीकानेर में हाईकोर्ट की बैंच स्थापित करने की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा : सांखला

बीकानेर। किसमीदेसर नागरिक परिषद, भीनासर की ओर से शनिवार को भीनासर की चंपालाल बांठिया की हवेली के पास बार एसोशिएसन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष किसन लाल सांखला और उपाध्यक्ष अवनीश हर्ष का भव्य अभिनंदन किया गया। परिषद के संरक्षक सुखजी माली ने साफा और माला पहनाकर तथा श्रीफल भेंटकर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया। परिषद के पदाधिकारी छगन लाल गहलोत ने कहा कि बार एसोशिएसन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी पूर्ण निष्ठा के साथ नए आयाम स्थापित करेंगे। सोहन लाल चोधरी ने कहा कि एसोशिएसन के पदाधिकारी बीकानेर के गरीब और जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करवाएं।

बार एसोशिएसन के अध्यक्ष किसन लाल सांखला ने कहा कि बीकानेर में हाईकोर्ट की बैंच स्थापित करने की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा तथा बीकानेर में जल्द ही राजस्व मंडल की बैंच की स्थापना के प्रयास भी किए जाएंगे। उन्होंने बार कौंसिल द्वारा वकीलों को दी जाने वाली सहायता राशि में बढ़ोतरी के लिए प्रयासों के साथ-साथ अधिवक्ताओं के हितों के लिए सदैव प्रयासरत रहने का आश्वासन दिया। उपाध्यक्ष अवनीश हर्ष ने कहा कि बार एसोशिएसन की नवनियुक्त कार्यकारिणी अधिवक्ता हितों के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों पर खरा उतरने के प्रयास करेगी। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट कुंदन व्यास एवं जुगल किशोर व्यास ने किया। एडवोकेट भारत रतन व्यास ने आंगतुकों का आभार जताया।
इस अवसर पर एडवोकेट सुरेन्द्र पुरोहित, धमेन्द्र रंगा, राजकिशोर पणिया, भैंरूरतन व्यास, गिरिराज व्यास, जतन लाल गहलोत, कानीराम, सत्यनारायण, बद्री प्रसाद, मूलसा भाटी, ताराचंद, रामेश्वर गहलोत, नंद किशोर सोलंकी, तुलसीराम सोलंकी, विष्णु तंवर, संजू सांखला, नेमी चंद सोलंकी, शिव माली, सत्यनारायण गहलोत, हिम्मत गहलोत आदि मौजूद थे।