अजमेर। ग्रामीण क्षेत्रों में भारतीय किसान संघ एवं कृष्णा गैस एजेंसी के तत्वाधान में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए। परिंडे लगाओ, परिंदे बचाओ अभियान के तहत गांव बिलावटिया खेड़ा में भी दर्जनों परिंडे बांधे गए। कृष्णा गैस एजेंसी के कृष्णानंद तिवारी के सहयोग से परिंडे उपलब्ध कराए गए।
इन परिंडों की देखरेख की जिम्मेदारी ग्रामीणों को दी गई । इस कार्यक्रम में कृष्णा गैस एजेंसी के कृष्णानंद तिवारी, भारतीय किसान संघ के सरवाड़ तहसील अध्यक्ष सोजीराम धाकड़, भारतीय किसान संघ के केकड़ी अध्यक्ष रामगोपाल सैनी, श्रीराम सहकारी समिति हिंगोनिया के व्यवस्थापक राजू लाल शर्मा, अध्यापक रामगोपाल धाकड़, पत्रकार दिनेश कुमार कीर व अवधेश कुमार, रामनारायण धाकड़, हरिराम धाकड़, ओम प्रकाश सेन, चंद्रप्रकाश धाकड़, सनत तिवारी, राजेंद्र जैन, महेंद्र, प्रधान, दुर्गालाल व ग्रामीणों आदि ने परिंडे लगाये ।