बीकानेर । गोल्डन सैंड प्रोडक्शन्स द्वारा धरनीधर मैदान में आयोजित मेगा एंटरटेनमेंट इवेंट “आशियाँ – 2.16” में बीकानेर शहर पर बनायीं गयी विशेष क्रिएटिव विडियो फिल्म “बीकानेर – सिटी ऑफ़ लाइफ” एवं प्रोडक्शन्स द्वारा बनाये गए तीसरे म्यूजिक विडियो “बेवफा साएबा”को हजारों संगीत प्रेमियों की साक्षी में रिलीज़ किया गया ।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में युवा भाजपा नेता महेश सिंह पुरोहित, प्रिय पारीक, कैलाश पुरोहित, युवा संपादक अनुराग हर्ष, यूको बैंक के पूर्व प्रबंधक एवं पुष्करना बैंक के ट्रस्टी श्री एल. एन. बिस्सा, कृषि वैज्ञानिक सुरेन्द्र प्रसाद पुरोहित एवं दूरदर्शन के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के. पी. बिस्सा उपस्थित थे ।
गोल्डन सैंड प्रोडक्शन्स के डायरेक्टर हिमांशु व्यास ने बताया की समारोह के दौरान “बेवफा साएबा” म्यूजिक विडियो के साथ-साथ रॉक म्यूजिक परफॉरमेंस, हास्य अभिनय प्रस्तुति, लाइटिंग एवं आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रही ।
समारोह में बॉलीवुड के प्रसिद्द नृत्य निर्देशक टेरेस लुईस से प्रशिक्षित धर्मेश दहिया एवं उनके डांस ग्रुप “डी – रॉकर्स” के डांस प्रस्तुति से कार्यक्रम का आगाज हुआ, बाद में लोहित शर्मा के नेतृत्व में “आशियाँ म्यूजिक ग्रुप” की रॉक एंड वेस्टर्न म्यूजिक परफॉरमेंस की गयी जिसमे लीड गिटारिस्ट लोहित शर्मा, की-बोर्डिस्ट पेरोश फ्रेंक्लिन, ड्रमर सुमित सहगल, गायक मृदुल शर्मा एवं आसिफ निर्बान तथा मौलिक चंदानी ने भाग लिया ।
अनिरुद्ध शर्मा द्वारा गायन की विशेष प्रस्तुति दी गयी जिसमे बॉलीवुड सोंग के साथ मारवाड़ी गाना भी गाया गया । अनिरुद्ध शर्मा एवं योगेश व्यास ने आशियाँ का पहला गाना “आशियाँ” गाकर समा बाँधा ।
राष्ट्रिय स्तर के थिएटर अभिनेता श्री रोहित बोड़ा एवं अनुभवी एवं आशियाँ फेम शैलेन्द्र सिंह भाटी ने मंच पर हास्य प्रस्तुति देकर लोगों को गुदगुदाया ।
गोल्डन सैंड प्रोडक्शन्स द्वारा निर्मित तीसरे म्यूजिक विडियो “बेवफा साएबा” में अभिनय करने वालो को मंच से परिचय करवाया गया एवं उनसे अनुभवों की जानकारी दी गयी । “बेवफा साएबा” में मुख्य नायक का किरदार लोहित शर्मा, मुख्य नायिका प्रिंसी भटनागर, नेगेटिव किरदार में ममता मीणा के जबर्दस्त अदाकारी की वहीँ मयंक पुरोहित, गिरिराज पारीक, राहुल सुथार, नितेश ठाकुर, साक्षी स्वामी, मोहित जोशी, ईशान बोहरा, श्याम किराडू, राहुल खत्री, अनुज पुरोहित, अंकुर मीणा, सिद्धार्थ नरुका के अपने किरदारों के अनुसार अभिनय किया ।
“बेवफा साएबा” म्यूजिक विडियो के सिनेमेटोग्राफर-एडिटर मधुर व्यास है एवं इसके कथाकार-निर्देशक हिमांशु व्यास हैं, अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय देते हुए लोहित शर्मा के ना सिर्फ इस म्यूजिक विडियो में अभिनय किया है बल्कि इस गाने को लिखा, म्यूजिक एवं गाया भी उन्होंने ही है । साथ ही सुरभि शर्मा ने भी अपनी मधुर आवाज दी है । सिनेमेटोग्राफी में मधुर व्यास के असिस्टेंट सौरभ गौड़ ने भरपूर साथ दिया और म्यूजिक विडियो को सुन्दर बनाने में अपना पूर्ण योगदान दिया । शरद बिस्सा के मीडिया फोटोग्राफी का कार्य बखूबी संभाला तथा पुनीत जाजडा के मंच परफॉरमेंस सुपरवाइजर की जिम्मेदारी निभायी । “आशियाँ-2.16” के इवेंट मेनेजर लोकप्रिय कालड़ा ने बेहतर व्यवस्था की ।
समारोह में अतिथि महेश सिंह पुरोहित ने कहा की बीकानेर नगर में हर कला के क्षेत्र में प्रतिभायें मौजूद है लेकिन जरुरत है उनको सही वक्त पर तराशने की ।
अतिथि कैलाश पुरोहित के कहा की गोल्डन सैंड प्रोडक्शन्स के द्वारा युवाओं को आगे लाने का अच्छा प्रयास किया गया है आशा है की भविष्य में भी निरंतर प्रतिभाओं को तराशने का कार्य करते रहेंगे ।
अतिथि प्रिया पारीक ने कहा की जिस तरह से बीकानेर में इस तरह की क्वालिटी फिल्म मेकिंग हो रही है वो दिन दूर नहीं जब बीकानेर भी फिल्म जगत में अपना परचम फहराएगा ।
समारोह में नरेश आचार्य, आनंद जोशी ने भी अपने विचार प्रकट किया । समारोह के दौरान प्रेस मीडिया, पुलिस प्रशासन, धरनीधर खेल मैदान समिति व अन्य सहयोगियों का भी डायरेक्टर हिमांशु व्यास ने आभार व्यक किया ।
समारोह में एंकरिंग हिमांशु व्यास, अनुराग व्यास एवं रोहित बोड़ा ने की ।